पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही एनडीए में चल रहे सीट बंटवारे को लेकर खींचतान अब खत्म हो गई है.सूत्रों की माने तो कयासों पर विराम लगाते हुए आज बीजेपी ने अपने जिन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाएगी उनके संभावित नाम ये हैं


बीजेपी दे सकती है इनको टिकट


सूत्रों की माने तो बीजेपी अपने किसी मंत्री का नहीं काटेगी और जिन चेहरों को टिकट मिलने की उम्मीद है,वो ये हैं


बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों के नाम हैं


राणा रणधीर सिंह-मधुबन से,प्रेम कुमार-गया से,प्रमोद कुमार मोतिहारी से,विजय सिन्हा लखीसराय से, कृष्ण कुमार ऋषि बनमनखी ,ब्रजकिशोर बिंद चैनपुर से,नंदकिशोर यादव पटना साहिब से,रामनारायण मंडल बांका से उम्मीदवार हो सकते हैं.
इसके अलावा जो संभावित नाम हैं जिन पर लगनी है  मुहर लौरिया से विनय बिहारी, बेतिया से रेणु देवी ,रामनगर भागीरथी देवी ,रक्सौल अजय सिंह ,ढाका से पवन जयसवाल ,राघोपुर से सतीश राय,हाजीपुर से अवधेश पटेल ,छातापुर से नीरज बबलू,कटिहार से तारकिशोर प्रसाद,पूर्णिया से बिजय खेमका,दरभंगा से संजय सराबगी, जाले से जिवेश मिश्रा,जमुई से श्रेयशी सिंह,गोह से मनोज शर्मा,भभुआ से रिंकी पांडेय,मोहनिया से निरंजन राम,लौरिया से विनय बिहारी,बेतिया से रेणु देवी,रामनगर से भागीरथी देवी ,रक्सौल से अजय सिंह ,ढाका से पवन जयसवाल,राघोपुर से सतीश राय,हाजीपुर से अवधेश पटेल ,कटिहार से तारकिशोर प्रसाद के नामों पर लग सकती है मुहर