पटना: बिहार समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. संक्रमण से बचने के लिए लोगों ने घरों से बाहर निकलना कम कर दिया है. बिहार में लॉकडाउन लागू है, ऐसे में लोग घरों में ही हैं. बहुत अनिवार्य होने पर ट्रेन से सफर कर रहे हैं. ऐसे में यात्रियों की संख्या में लगातार आ रही कमी और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए 23 मई से अगले आदेश तक के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 12 जोड़ी एक्सप्रेस/मेमू/डेमू स्पेशल और भुवनेश्वर और सियादलह से खुलकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली 04 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. 


पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से खुलने/पहुंचने वाली जिन मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है, वो ये हैं -


1.  03303 धनबाद-रांची एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


2.  03304 रांची-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


3.  03388 धनबाद-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा. 


4.  03387 हावड़ा-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा. 


5.  05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


6.  05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


7.  03305 धनबाद-गया एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


8.  03306 गया-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


9.  03320 रांची-देवघर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


10. 03319 देवघर-रांची एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


11. 05554 जयनगर- भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


12. 05553 भागलपुर- जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


जिन मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है, वो ये हैं - 


1. 03316 समस्तीपुर- कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा. 


2. 03315 कटिहार- समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


3. 05247 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


4. 05248 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


5. 05241 सोनपुर-पंचडेवरी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


6. 05242 पंचडेवरी-सोनपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


7. 03221 पटना-आरा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


8. 03222 आरा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


9. 03360 पटना-सहरसा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


10. 03359 सहरसा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


11. 03358 पटना-दरभंगा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


12. 03357 दरभंगा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


यह भी पढ़ें - 


Bihar Elections 2020: स्टार प्रचारकों के उड़न खटोले पर BJP ने खर्च किए 24 करोड़ रुपये से भी अधिक- रिपोर्ट


बिहारः एक महीने में आधे से भी कम हो गए नए संक्रमित, 12,222 से घटकर 5,154 हो गई संख्या