औरंगाबाद: शहर में इन दिनों ठगों के एक समूह बहुत सक्रिय है. ठगों के समूह द्वारा घर-घर घूमकर लोगों को अपने विश्वास में लेकर स्वर्ण आभूषणों की ठगी की जा रही है. बीते तीन दिनों के अंदर उन लोगों ने तीन घरों में चूना लगाया और लगभग दस लाख से भी अधिक के जेवर की ठगी कर फरार हो गए है. ठगों ने 31 दिसंबर को शहर के ब्लॉक मोड़ और गोलघर स्थित दो लोगों के घरों में जाकर लाखों के गहनों पर हाथ साफ किया है.


पीड़ित ने तुरंत कार्रवाई की मांग की


ब्लॉक मोड़ के साहू भवन निवासी सुजीत कुमार गुप्ता ने अपने साथ हुई ठगी से संबंधित एक प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने दो अज्ञात लोगों पर जेवर साफ करने के बहाने धोखे में रखकर उनके घर से लगभग तीन लाख के जेवर की ठगी कर फरार होने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है.


VIDEO: बिहार में 10 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़ों को ईशान किशन ने क्रिकेट के रन की तरह जोड़ा, कहा- गर्व हो रहा


इस तरह लगाया चूना


थाने में दिए गए प्राथमिकी में सुजीत गुप्ता ने बताया कि उनके घर 31 दिसंबर की सुबह 11 बजे यामहा बाइक से दो युवक आए. दोनों ने खुद को महाराष्ट्र की एक कंपनी का कर्मी बताया व कहा कि उनकी कंपनी कीमती बर्तनों और जेवरों को साफ करने का काम कर रही है. यदि आप अपने बर्तनों एवं जेवरों को साफ कराना चाहते हैं तो दे सकते हैं. गुप्ता ने बताया कि उनकी बातों के जाल में फंसकर उन्होंने अपने घर से सोने की तीन चेन, दो अंगूठी और एक कान का सेट साफ करने के लिए दिया.


उन लोगों ने उसमें एक केमिकल डाला और एक लिफाफे में डालकर उन्हें दे दिया और कहा कि दस मिनट के बाद वे लिफाफे को खोलकर जेवर निकाल लेंगे. लिफाफा देकर दोनों चले गए. जब दस मिनट के बाद लिफाफा खोल तो देखा कि उसमें से सारे जेवर गायब थे. जेवर गायब होने के बाद उन दोनों को काफी ढूंढा मगर वे नहीं मिले. 


साफ करने के नाम पर ले भागे जेवर


वहीं, गोलघर निवासी कुमार शेखर चंद ने अपने द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा है कि उनके घर 31 दिसंबर को 11 बजकर 20 मिनट में दो व्यक्ति पल्सर से आए और खुद को बर्तन एवं गहना साफ करने वाला बताया. दोनों ने घर के लोगों को बातों में उलझाते हुए गहना साफ करने की मांग की. उनकी बातों पर विश्वास करके उन्हें घर के गहनों को साफ करने के लिए दिया. लेकिन धोखाधड़ी कर वे दोनों गहने लेकर फरार हो गए.


गौरतलब है कि कथरुआ गांव में भी 30 दिसंबर को दो ठगों ने एक महिला रेखा देवी को उनके पति और बेटे पर खतरा बताते हुए जेवर को मंत्रोच्चार से गंगाजल में धोकर धारण करने का झांसा दिया था और लगभग पांच लाख के जेवर लेकर फरार हो गए. शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला का रो-रोकर बुरा हाल था. नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने शहरवासियों से अपील की है कि ऐसे लोगों से सतर्क रहें जो आपके घरों में आकर बर्तन और जेवर साफ करने की बात करते हैं.


यह भी पढ़ें -


Bihar Murder: नए साल पर छुट्टी मनाने घर आया था युवक, रात में पार्टी करने गया पर लौटा नहीं, सुबह मच गया कोहराम


Happy New Year 2022: सास-बहू और नव वर्ष! पटना में राबड़ी और रेचल ने बांटे कंबल, तेजस्वी ने CM नीतीश को ऐसे दी शुभकामना