पटना: बिहार के फतुहां में चोरी करने गए एक चोर की मौत ने सबको चौंका दिया. लोग कहने लगे कि विधाता ने मौत की सज़ा दी है. आमतौर पर चोर और पुलिस की आंख मिचौली चलती रहती है. पुलिस चोर को पकड़ते भी है और सजा के लिए जेल भी भेजती है. परंतु एक चोर को विधाता ने सजा मुकर्रर की, वो भी सजाए मौत.
सुनकर आप चौक गए होंगे परन्तु ऐसी वाक्या फतुहां थाना क्षेत्र के ग़ोविन्दपुर इलाके में देखने को मिला है. जहां आज सुबह चार बजे के करीब चोरी की नीयत से चोर घर में घुसा और छत पर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर छत से नीचे गिर गया. चोर सिर के बल गिरा जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
मृतक की पहचान नहीं हो पाई है
मकान मालिक ने बताया कि करीब सुबह चार बजे मेरा कुत्ता जोर जोर से भौंकने लगा जिससे हम लोग जग गए. अचानक कुछ गिरने की आवाज आई. जब दरवाजा खोला तो एक व्यक्ति छत से गिरा हुआ था और सिर के काफी खून बह रहा था. शरीर मे कोई हलचल नहीं थी.
बता दें कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. सूचना मिलते ही फतुहां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहार में कोविड वैक्सीन लगवाने वाले MBBS छात्र की कोरोना से मौत, कई छात्र संक्रमित