कार का शीशा तोड़कर रुपयों से भरा बैग और जैकेट ले भागे चोर, जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित मैनेजर ने घटना की सूचना एसपी सुधीर पोरेका को दी. एसपी के निर्देश पर नगर थाना के एसआई रंजीत कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को धत्ता बताते हुए शुक्रवार को अपराधियों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी अनुसार शहर के महाराजगंज रोड स्थित बंधन बैंक के सामने खड़ी ट्रेनिंग मैनेजर की गाड़ी का शीशा तोड़कर चोर गाड़ी के पिछली सीट पर रखे गए रुपयों से भरा बैग और एक कीमती जैकेट लेकर फरार हो गए.
बैग में थे पचास हजार रुपये
इधर, जब मैनेजर को इसकी जानकारी हुई तो वे दौड़े-दौड़े बैंक से बाहर आए तो देखा कि उनके कार का शीशा टूटा हुआ है और गाड़ी के अंदर सीट पर रखा बैग गायब है. ट्रेनिंग मैनेजर शक्ति रंजन की माने बैग में पचास हजार रुपये थे. इधर, घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गयी. सभी के जुबान पर एक ही सवाल था कि आखिर इतने व्यस्त इलाके में इस तरह की घटना कैसे हो गयी?
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पीड़ित मैनेजर ने घटना की सूचना एसपी सुधीर पोरेका को दी. एसपी के निर्देश पर नगर थाना के एसआई रंजीत कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे और मैनेजर तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की. फिलहाल पुलिस इस मामले में घटनास्थल के पास के दुकानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. बैंक के सीसीटीवी फुटेज में बैग लेकर जा रहे एक व्यक्ति की तस्वीर नजर आ रही है.
पुलिस पूरे मामले के खुलासे में लगी हुई है. इस मामले में एसपी सुधीर पोरेका ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
BJP विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, अपराधी ने कहा- घर में घुसकर........ CM नीतीश को अपने मंत्रियों के आपराधिक बैकग्राउंड की नहीं है जानकारी, सवाल पूछने पर कही ये बात