अररियाः नगर थाना के निकट से एक सप्ताह पहले हुई बाइक चोरी के मामले में हिरासत में लिया गया चोर पुलिस कस्टडी से बुधवार को फरार हो गया. उसे बुधवार को कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस ले जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में वह हाथ से हथकड़ी को खोलकर फरार हो गया. वह भागने के दौरान नाली में कूद गया. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने नाला खोदा लेकिन वह नहीं मिला.


चोर को नाला में घुसते कुछ युवकों ने देखा और पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कुछ देर तक नाले में सर्च अभियान चलाया गया. हालांकि पुलिस को वह नहीं मिला सका. कुछ दूर तक उसके पैर के निशान थे.


जेसीबी से पुलिस ने करवाई नाले की खोदाई


एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि नाला खोदने पर चोर के पैर के निशान मिले हैं. पुलिस जेसीबी मशीन के सहारे नाले की खोदाई करवा रही है. चांदनी चौक से शुरू हुए नाले की कनेक्टिविटी पूरे शहर में है. चांदनी चौक से काली मंदिर चौक होते हुए नाला बाबाजी के कुटिया होते हुए परमान नदी में जाकर मिलता है.


ऐसे में इतने बड़े भू-भाग में विस्तारित नाले में चोर कहां छिपा है यह नगर थाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि चौकीदार कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिये ले जा रहा था इसी क्रम में पतला हाथ होने के कारण आरोपी हाथ को बाहर निकालकर बाहर हो गया. यह भी देखा जा रहा है कहीं किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता तो मामले में नहीं है. नाले के साथ अन्य ठिकानों पर भी तलाशी कर रही है.


यह भी पढ़ें- 


तेजस्वी के कोविड केयर सेंटर पर मांझी का तंज, कहा- निजी रूप से सेवा कर रहे तो खुद लाएं डॉक्टर


बिहारः पटना के बड़े अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, इलाज के दौरान छेड़खानी का लगा आरोप