Bihar Crime: पटना में IDBI बैंक का ATM उखाड़कर ले भागे चोर, मशीन में थे लाखों रुपये, जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में बैंक मैनेजर ने बताया कि अमहरा के ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली की शाखा के एटीएम में चोरी हुई है और चोर एटीएम मशीन को ही उखाड़कर ले गए हैं. एटीएम मशीन में लगभग छह लाख रुपये थे.
पटना: बिहार की राजधानी पटनी से सटे बिहटा में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार की देर रात चोर आईडीबीआई बैंक की एटीएम में चोरी करने गए थे. पैसे निकालने की नियत से उन्होंने एटीएम को काटने की कोशिश की, लेकिन जब वे इसमें सफल नहीं हुए तो वे पूरी की पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले भागे. मिली जानकारी अनुसार एटीएम मशीन के अंदर पांच लाख 75 हजार रुपये थे. घटना बिहटा थाना क्षेत्र के अमहरा स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम की है.
स्थानीय लोगों ने बैंक के अधिकारियों को दी सूचना
दरअसल, अमहरा स्थित आईडीबीआई बैंक की शाखा के एटीएम में बीती रात चोर चोरी करने के इरादे से घुसे थे. लेकिन जब वे चोरी करने में सफल नहीं हुए, तब उन्होंने एटीएम मशीन को ही उखाड़ दिया और अपने साथ लेकर चलते बने. इधर, जब शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि एटीएम से एटीएम मशीन गायब है, तब उन्होंने बैंक के अधिकारियों और अन्य कर्मियों को घटना की जानकारी दी. जानकारी पाकर वे मौके पर पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना बिहटा थाने की पुलिस को दी.
एटीएम मशीन में थे लगभग छह लाख रुपये
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. इधर, घटना के संबंध में बैंक मैनेजर सानू कुमार ने बताया कि अमहरा के ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली की शाखा के एटीएम में चोरी हुई है और चोर एटीएम मशीन को ही उखाड़कर ले गए हैं. एटीएम मशीन में लगभग छह लाख रुपये थे. उन्होंने बताया कि चोरों ने एटीएम के बाहर लगे कैमरे को भी तोड़ दिया है. फिलहाल इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मौके पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें -