Bihar News: सुपौल में चोरों ने रिटायर्ड IAS के मकान को बनाया निशाना, लाखों की ज्वेलरी और सामान गायब
Supaul News: बिहार के सुपौल के बरूवारी में रिटायर्ड आईएएस बालमुकुंद झा के बंद घर में चोरों ने चोरी कर लाखों की ज्वेलरी और सामान चुरा लिए. पूरा परिवार सहरसा में एक कार्यक्रम में था और घर खाली था.

Bihar News: बिहार के सुपौल जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के बरूवारी वीआईपी टोला में सोमवार की रात एक भीषण चोरी की घटना हुई है. यह चोरी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी बालमुकुंद झा के घर पर हुई है. जानकारी के अनुसार, चोरों ने सुनसान घर का फायदा उठाते हुए लाखों की ज्वेलरी और कीमती सामान पर हाथ साफ किया है. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
नहीं था घर में कोई
बताया जा रहा है कि मदन झा का पूरा परिवार सहरसा में रहता है. बीती रात बालमुकुंद झा के पिता की बरसी थी, जिसके लिए पूरा परिवार गांव आया हुआ था. हालांकि, बालमुकुंद झा खुद बीमार होने की वजह से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. बरसी के कार्यक्रम के बाद पूरा परिवार रात में ही सहरसा लौट गया, जिसके बाद घर खाली हो गया.
वहीं, चोरों ने मौका देखते ही घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही लौकहा थाना और सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस घर के आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.
जांच में जुटी पुलिस
लौकहा थानाध्यक्ष आलमगीर आलम ने बताया कि बरूवारी वीआईपी टोला में रिटायर्ड आईएएस बालमुकुंद झा का घर बंद था, उनके दूसरे भाई के यहां सभी मौजूद थे. देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Pashupati Kumar Paras News: पशुपति कुमार पारस की पार्टी का अब यहां होगा नया ठिकाना, हाई कोर्ट से नहीं मिली थी राहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

