पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अधिकारियों के पिटाई वाले बयान पर विवाद जारी है. विपक्षी पार्टियां लगातार बीजेपी नेता के बयान की आलोचना कर रहे हैं. इसी क्रम में बिहार कांग्रेस ने भी गिरिराज सिंह के बयान की निंदा की है और सीएम नीतीश से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. वहीं, पीएम मोदी से भी उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है.


बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि गिरिराज सिंह के विवादित बयान से दो बातें स्पष्ट हो गई हैं. एक तो बिहार सरकार में काम नहीं हो रहा है और दूसरा बीजेपी-जेडीयू वाले लोकतंत्र के जगह लट्ठ तंत्र से सरकार चलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान दिया है कि अफसर बात नहीं मानते हैं, तो उसे लाठी मारकर काम करवाएं. इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार की नीतीश सरकार में काम नहीं हो रहा है.


उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह ने अपनी संस्कृति और मानसिकता का परिचय देते हुए लोकतंत्र में अफसरों को लाठी मारने संबंधी बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में लाठी तंत्र के बल पर स्थापित इस सरकार का लोकतंत्र में कोई भरोसा नहीं है. बिहार की जनता ने तो लोकतांत्रिक तरीके से सरकार चुनना चाहा था. मगर एनडीए वाले लट्ठ तंत्र के बदौलत सरकार बना लिए.


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि गिरिराज सिंह के इस विवादित बयान को देखते हुए बिहार सरकार को उन पर एफआईआर दर्ज करना चाहिए और केंद्र सरकार को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए. गिरिराज सिंह के बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि मोदी सरकार नौकरशाह के प्रति क्या भावना रखती है. अगर सच में विपक्ष खामोश बैठ गया तो गिरिराज सिंह जैसे नेता अफसरों को लाठी मारने लगेंगे.