बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहिर प्रसाद जिस बात को लेकर चर्चा में हैं वो काफी चौंकाने वाला है
बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहिर प्रसाद बीजेपी उम्मीदवार के तौर 7 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और 5 बार विधायक रह चुके हैं.
रोहतास: कोरोना महामारी के बीच सासाराम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहिर प्रसाद इन दिनों काफी चर्चा में है. जिस बात को लेकर वो चर्चा में हैं वो काफी चौंकाने वाला है. दरअसल, बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहिर प्रसाद ने संकल्प लिया है कि जब तक देश से कोरोना खत्म नहीं हो जाता वो जूता-चप्पल का त्याग करेंगे और नंगे पांव चलेंगे.
बता दें कि पूर्व विधायक ने यह संकल्प कोरोना काल के दौरान अप्रैल महीने में ही लिया था, जो अभी तक बरकरार है. अभी तक पूर्व विधायक को बिना चप्पल और जूते पहने चलते हुए देखा जा सकता है. इस संबंध में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि देश में कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है. ऐसे में जब तक इस देश से कोरोना का अंत नहीं होगा और लोग पूरी तरह से स्वस्थ नहीं होंगे तब तक मैं किसी प्रकार का जूता या चप्पल धारण नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि अब चाहे आंधी आए, तूफान आए या ठंड, बारिश और गर्मी आए मैं अपना संकल्प नहीं तोडूंगा.
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व विधायक जवाहिर प्रसाद सरल स्वभाव वाले और मृदुलभाषी व्यक्ति हैं. वे हमेशा लोगों के दुखों में शामिल होते हैं. लोगों ने बताया कि पूर्व विधायक जिस अवस्था में होते हैं लोगों का दुख सुनकर उसी अवस्था में दौड़े चले जाते हैं. जवाहिर प्रसाद की इसी सादगी के लिए लोग उन्हें पसंद करते हैं.
बता दें कि बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहिर प्रसाद बीजेपी उम्मीदवार के तौर 7 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और 5 बार विधायक रह चुके हैं. हालांकि वर्ष 2015 में आरजेडी विधायक डॉ.अशोक कुमार के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इनदिनों उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मैदान में देखा जा सकता है.
पूर्व विधायक जवाहिर प्रसाद कड़ी धूप में सासाराम विधानसभा क्षेत्र में नंगे पांव ही जनता से संपर्क साधने में लगे हुए हैं. बता दें कि सासाराम विधानसभा क्षेत्र के कुछ क्षेत्र पहाड़ी इलाकों भी आते हैं. इसके बावजूद पूर्व विधायक नंगे पाव पहाड़ी क्षेत्रों का दौरा करने से पीछे नहीं हटते हैं.