पटना : बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है एनडीए ने जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगा कर उनके फिर मुख्यमंत्री बनने का रास्‍ता साफ कर दिया है. जबकि उपमुख्‍यमंत्री के नाम पर लगातार सस्‍पेंस बनी है. हालांकि इस बार तारकिशोर प्रसाद को विधानमंडल दल का नेता और नोनिया समाज से आने वाली रेणु देवी को उपनेता चुना गया है. सूत्रों की माने तो इस बार बिहार में बनने वाली की नई सरकार में दो उपमुख्‍यमंत्री बनाए जा सकते हैं और ये दो नाम हो सकते हैं तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के.


क्या सीमांचल और चंपारण को मिलेगी जिम्‍मेदारी!
बीजेपी खेमे से उठने वाले इन दोनो नामों में तारकिशोर प्रसाद सीमांचल के कटिहार से है, तो नोनिया समाज से आने वाली रेणु देवी बेतिया से चौथी बार विधायक बनी हैं. विधानमंडल दल का नेता चुने जाने के बाद तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुझे यह ज़िम्मेदारी दी गई है और मैं अपनी क्षमता के अनुसार कर्तव्य का निर्वाह करूंगा. जबकि बिहार के डिप्टी सीएम के पद के बारे में पूछे जाने पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मैं इस पर अभी टिप्पणी नहीं कर सकता.हालांकि तारकिशोर प्रसाद के विधानमंडल दल के नेता बनाए जाने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इन्हे ट्वीट कर बधाई भी दी जिसके बाद राजनीतिक हलकों में ये चर्चा और तेज हो गई है.सुशील मोदी ने इससे पहले एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में कहा कि पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है, नेता प्रतिपक्ष बनाया, उपमुख्यमंत्री बनाया विधानमंडल दल का नेता बनाया, लेकिन इस बार मैं चाहता हूं कि कोई चुना हुआ विधायक ही विधानमंडल दल का नेता हो. और खुद सुशील कुमार मोदी ने तार किशोर प्रसाद का नाम विधानमंडल दल के नेता के रूप में प्रस्तावित किया, जिस पर नंद किशोर यादव और प्रेम कुमार ने उनका समर्थन किया. वहीं दूसरी और विधानमंडल दल के उप नेता का नाम रेणु देवी का प्रस्ताव विजय सिन्हा ने किया जिसका समर्थन संजय सरावगी ने किया. नोनिया समाज से आने वाली रेणु देवी बेतिया से चौथी बार विधायक बनी हैं. हालांकि नई सरकार में किस दल का कौन मंत्री होगा और कितने मंत्री होंगे. यह भी अभी स्पष्ट नहीं है.लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी से मंत्रियों की संश्या जेडीयू की तुलना में अधिक होगी.
बताते चलें कि जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार एनडीए के नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर चुके हैं. कल यानि सोमवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा. वहीं, नई सरकार में मंत्रियों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर मनोनीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह भी तय हो जायेगा. जबकि सुशील कुमार मोदी के उपमुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि यह सब थोड़ी देर में तय हो जायेगा. जबकि भाजपा के दिग्‍गज नेता राजनाथ सिंह ने भी उपमुख्यमंत्री के नाम के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उचित समय पर जानकारी दे दी जायेगी.