बिहारः हाजीपुर में शराब पीने से हजारों मछलियों की हुई मौत, सामने आई पुलिस की लापरवाही
बड़ी संख्या में मछलियों की मौत होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस मामले में एक पत्रकार से थाने के एसएचओ ने बदसलूकी की और मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट कर दिया.
![बिहारः हाजीपुर में शराब पीने से हजारों मछलियों की हुई मौत, सामने आई पुलिस की लापरवाही thousands of fish died due to alcohol in hajipur police negligence came to the fore ann बिहारः हाजीपुर में शराब पीने से हजारों मछलियों की हुई मौत, सामने आई पुलिस की लापरवाही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/02/853d80922a9541e57e847709e7e8f487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में शराब से हजारों मछलियों की मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने जब्त शराब को थाने के समीप एक पोखर के ऊपर में विनष्टीकरण किया था. शराब बहकर पोखर में चली गई जिससे हजारों मछलियों की मौत हो गई. पोखर का पानी शराब से दूषित हो गया था. मरने के बाद मछलियां पानी के ऊपर आ गईं. अब प्रशासन लीपापोती में जुट गया है.
बताया जाता है कि हाजीपुर के कटहरा ओपी थाना में शराब जब्त कर रखी गई थी. पुलिस उसे थाने के पास में ही पोखर के ऊपर जेसीबी से विनष्ट कर रही थी. शराब बहकर पोखर में चली गई. प्रशासन ने पोखर के ऊपर 26 जून को लगभग 8 हजार लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया था.
पुलिस का कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयारी नहीं
बड़ी संख्या में मछलियों की मौत होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस पूरे मामले को जब मीडिया ने सामने लाने की कोशिश की तो एक पत्रकार से थाने के एसएचओ ने बदसलूकी की और मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट कर दिया. इस घटना में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है.
एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता विद्या कुमारी राय ने कहा कि प्रशासन द्वारा कटहरा ओपी में जो शराब जब्त की गई थी उसका एक पोखर के पास में ही विनष्टीकरण किया गया था. शराब बहकर पोखर में चली गई जिसके कारण पानी दूषित हो गया. इससे पोखर में क्विंटल भर मछलियां मर गईं. इसकी जांच कराई जाए और जो दोषी हैं उनपर कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पेट्रोल-डीजल के दाम को कम कराएगी पप्पू यादव की पार्टी! आरा में टमटम से घूमकर कही ये बात
VIDEO VIRAL: आरा में हथियारबंद गुंडों की दबंगई, पिस्टल भिड़ाकर बोले- 'अभी के अभी ठोक देम'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)