Motihari News: बिहार सरकार के मंत्री पुत्र पर हत्या और धमकी का लगा आरोप, ठेकेदार ने मोतिहारी में कराई FIR
Bihar News: मामला नगर थाना क्षेत्र का है. ठेकेदार संजीव सिंह उर्फ टुन्नी सिंह ने मंत्री पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![Motihari News: बिहार सरकार के मंत्री पुत्र पर हत्या और धमकी का लगा आरोप, ठेकेदार ने मोतिहारी में कराई FIR Threat and murder FIR against Kundan Paswan son of sugarcane minister Krishnanandan Paswan in Motihari Motihari News: बिहार सरकार के मंत्री पुत्र पर हत्या और धमकी का लगा आरोप, ठेकेदार ने मोतिहारी में कराई FIR](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/2e6547eb66ca8bc4accb357ee58feb3a1723908399934624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Motihari News: बिहार सरकार के मंत्री पुत्र पर हत्या और धमकी देने का मामले में नगर थाने में 13 अगस्त को प्राथमिकी हुई है. ठेकेदारी में टेंडर नहीं उठाने पर धमकी देने को लेकर नगर थाना मोतिहारी में आवेदन देकर पीड़ित ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. हालांकि मामले में फरवरी माह से ही विवाद चला आ रहा है, लेकिन मामला अब प्रकाश में आया है. आवेदन में ठेकेदार ने कहा है कि उसकी रेकी की जा रही है. वही, मामले में आवेदन मिलते ही नगर थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार जिले के तुरकौलिया प्रखंड क्षेत्र के लिए दो फरवरी को टेंडर निकला था जिसके लिए ठेकेदार संजीव सिंह उर्फ टुन्नी सिंह ने भी टेंडर डाला था. संजीव सिंह ने बताया है कि उसके दो दिन बाद कुछ लोग उसके मोतिहारी निवास पर आए और अपने फोन से कुख्यात राहुल सिंह से बात करवाई. राहुल सिंह ने कहा कि टेंडर वापस ले लीजिए.
आगे उसने मामले में बताया है कि कुछ ही दिनों बाद अरेराज डिवीजन से हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र में रोड के लिए टेंडर निकाला जिसे उसने भी अप्लाई की और उसे भी गया. बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान के पुत्र कुंदन पासवान का फोन आया. उन्होंने बोला कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के टेंडर को जल्द से जल्द ले वापस लीजिए. अन्यथा टेंडर देने लायक नहीं रहिएगा जिसे सुन ठेकेदार ने फोन काट दिया फिर कुख्यात सिगरेट सिंह का फोन आया. कुख्यात विकास सिंह का फोन आया. सभी ने धमकी देकर टेंडर उठाने की बात कही. टेंडर हमने नहीं उठाया जिसके बाद घर समेत कहीं आने जाने पर ये लोग रेकी करने लगे तो घर से बाहर निकलना बंद कर दिए हैं. मामले में अजीज आकर नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
क्या कहती है पुलिस?
ठेकेदार संजीव सिंह उर्फ टुन्नी सिंह ने बताया कि मोतिहारी डिवीजन के तुरकौलिया में निकला टेंडर अभी तक फाइनल नहीं हुआ जबकि उसके बाद का कई टेंडर आवंटन हो गया. तत्कालीन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार ने मुझे झूठ बोल फंसा कर समय टालते रहे ताकि मंत्री पुत्र और कुख्यात के भय से टेंडर वापस ले लेंगे. वहीं, इस मामले में मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले में जांच चल रही है दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: जहानाबाद के वाणावर में हुए हादसे पर बड़ी कार्रवाई, बराबर थानाध्यक्ष समेत 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)