Threat to Siwan MP: अब JDU सांसद व उनके पति को मिली जान से मारने की धमकी, कमलेश हत्याकांड को दोहराने की है प्लानिंग
जेडीयू नेता अजय सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम करीब पांच बजे सांसद कविता सिंह के मोबाइल नंबर पर कॉल आया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम एकलाख बताया है.
![Threat to Siwan MP: अब JDU सांसद व उनके पति को मिली जान से मारने की धमकी, कमलेश हत्याकांड को दोहराने की है प्लानिंग Threat to Siwan MP: Now JDU MP Kavita Singh and her husband Ajay Singh received death threats ann Threat to Siwan MP: अब JDU सांसद व उनके पति को मिली जान से मारने की धमकी, कमलेश हत्याकांड को दोहराने की है प्लानिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/92bf38265a620921c7bf4cf02c8006d31658328414_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिवान: स्थानीय सांसद कविता सिंह और उनके पति जेडीयू नेता अजय सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. एकलाख नामक व्यक्ति ने बुधवार को कॉल करके कविता सिंह और उनके पति अजय सिंह को कमलेश तिवारी की तरह हत्या करने की बात कही है. जेडीयू नेता अजय सिंह ने बताया कि 05:04 के करीब सांसद कविता सिंह के मोबाइल नंबर पर कॉल आया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम एकलाख बताया है.
अजय सिंह ने बताया कि उस व्यक्ति ने सांसद कविता सिंह को जान से मारने की धमकी दी और इसके साथ ही यह भी कहा की उनके पति अजय सिंह की भी हत्या कर दी जाएगी. कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि जिस तरह यूपी में कमलेश तिवारी की हत्या हुई थी, उसी तरह तुम दोनों की भी हत्या की जाएगी. इस मामले में अजय सिंह ने बताया कि कॉल करने वाले नंबर के बारे में पुलिस को जानकारी दी जा रही है. गौरतलब है कि जिस नंबर से सांसद को कॉल आया है वह विदेश का प्रतीत हो रहा है. सांसद के नंबर पर एक ही नंबर से लगातार चार बार कॉल आया है.
बीजेपी नेता को भी मिली जान से मारने की धमकी
इससे पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें कॉल आया और धमकी दी गई है. गिरिराज सिंह को आए कॉल के बारे में उनके करीबियों का कहना है कि कॉल विदेश से आया था. बता दें कि बिहार में जिस तरह से टेरर मॉड्यूल का खुलासा हुआ है, इसे लेकर गृह मंत्रालय की ओर अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और अधिकारियों को सुरक्षा के संबंध में पत्र जारी किया है.
लखनऊ में हुई थी कमलेश तिवारी की हत्या
बता दें कि 18 अक्टूबर 2021 को हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की यूपी का राजधानी लखनऊ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की उन्हीं के दफ्तर में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. कातिल भगवा कुर्ता और जींस पहन कर आए थे और साथ में मिठाई का डब्बा भी लेकर कमलेश के पास पहुंचे थे. उसी मिठाई के डिब्बे में चाकू और कट्टा भी था. कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में पुलिस ने 13 लोगों को हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोपी बनाया था. मुख्य आरोपियों में अशफाक और मोइनुद्दीन को गुजरात एटीएस ने पकड़ा था. बाकी के आरोपी को बाद में पुलिस द्वारा पकड़ा गया था.
ये भी पढ़ें- Threat to Giriraj Singh: जिहादियों के निशाने पर हैं BJP के नेता! केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मिल गई धमकी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)