मधुबनी: बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. अपराधी आम ही नहीं अब माननीयों को भी टारगेट बना रहे हैं. ताजा मामला बिहार के मधुबनी जिले का है, जहां अपराधियों ने बीजेपी के विधायक को जान से मारने की धमकी दी है. मिली जानकारी अनुसार जिले बासोपट्टी थाना क्षेत्र निवासी खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद और बीजेपी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजय महतो को गोली मारने की धमकी मिली है.
इस घटना के सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. इस मामले में बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने थानाध्यक्ष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और मधुबनी पुलिस अधीक्षक को फोन पर जानकारी देते हुए थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.
आरोपी ने इस वजह से मांगे पैसे
प्राथमिकी के अनुसार विधायक गुरुवार की शाम करीब 7.50 बजे क्षेत्र भ्रमण के बाद जब घर पहुंचे तो उन्हें किसी ने फोन किया और अपनी मां के इलाज के बारे में बात की, जिसके तुरंत बाद आरोपी विधायक से मां की इलाज के लिए मदद मांगते हुए, रंगदारी मांगने लगा. ऐसे में विधायक ने उसे समझाते हुए कॉल कट कर दी. बावजूद इसके उसने विधायक को दोबारा फोन किया और गालीगलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी.
ऐसे में विधायक ने आरोपी का मोबाइल नंबर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजय महतो को दिया और बात करने को कहा. पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजय महतो ने जब आरोपी के मोबाइल पर फोन किया तो उसने उन्हें भी गोली मारने की धमकी दी.
अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने का किया दावा
विधायक ने आवेदन में कहा कि ट्रू कॉलर पर धमकी देने वाले का नाम प्रदीप राज मिस्त्री शो कर रहा था. बीजेपी विधायक को धमकी देने वाला प्रदीप राय बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मेहतरपट्टी गांव निवासी अवध राय का बेटा बताया जा रहा है. इस बाबत थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कांड दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गयी है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
यह भी पढ़ें -
RJD सांसद मनोज झा को CM नीतीश ने दिया जवाब, कहा- पार्लियामेंट भेज दी गयी है 'रिपोर्ट'
बिहार: स्वास्थ्य विभाग ने सात कर्मियों को किया निलंबित, कोरोना टेस्ट में गड़बड़ी की जांच के लिए बनी टीम