आराः भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के फुलारी गांव के समीप मंगलवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने सीएसपी उप संचालक को गोली मार दी. जख्मी युवक को सीने में बाईं तरफ और हाथ में गोली लगी है. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष पंकज कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सीएसपी उप संचालक की पहचान फुलारी गांव निवासी तारकेश्वर ओझा का 22 वर्षीय पुत्र विकास ओझा के रूप में की गई है. जख्मी युवक के साथी व सीएसपी के संचालक रितेश कुमार ने बताया कि दोनों फुलारी गांव में ही सीएसपी केंद्र चलाते हैं.
बताया कि दोनों मंगलवार सुबह पैसा लाने संदेश गए थे. रितेश कुमार फुलारी सीएसपी केंद्र पर उतर गया. इसके बाद जब जख्मी विकास बाइक से घर जा रहा था तभी उसी गांव के पास पैसा छीनने को लेकर तीन हथियारबंद बदमाश पहुंचे और उसे गोली मार दी. जख्मी हालत में उसे पहले सदर अस्पताल लेकर गए.
दो पक्षों में विवाद की बात कह रही पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि जख्मी युवक के घर के बच्चे व गांव के ही दूसरे घर के बच्चों के बीच विवाद हुआ था. देखते ही देखते विवाद ने तूल पकड़ लिया और बात बहुत बढ़ गई. इसके बाद दूसरे पक्ष के एक युवक ने गोली मारी है. परिजन जख्मी युवक को पटना ना ले जाकर उसका इलाज शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में करा रहे हैं.
युवक की स्थित में सुधार, निजी अस्पताल में भर्ती
इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को दो गोली लगी है. एक गोली उसके बाएं हाथ में लगी है जो आरपार हो गई है. दूसरी गोली सीने में बाईं तरफ लगी है जो सीने के बीचो-बीच जाकर फंस गई थी. ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है. उसे तत्काल दो यूनिट ब्लड चढ़ाया जाएगा. अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है. उसे 72 घंटों तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. हालांकि घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें-
भावुक हुए पप्पू यादव, कहा- जिंदगी बचाने के लिए जान हथेली पर रखना अपराध है तो मैं अपराधी हूं
बिहारः भागलपुर और पटना के अस्पताल में ‘गुंडई’, महिला बोली- इलाज के लिए कहती थी तो खींचते थे दुपट्टा