Bihar News: औरंगाबाद में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत, एक ही परिवार के थे सभी मासूम
Aurangabad News: मामला जम्होर के कचहरी तालाब का है. मृतकों की पहचान जम्होर निवासी तेजस्वी, आयुष और पीयूष के रूप में हुई है. तीनों रिश्ते में भाई लगते थे.
औरंगाबाद: जिले के जम्होर में सोमवार को दलदली तालाब में डूबने से तीन मासूम की मौत (Aurangabad News) हो गई. मृतक बच्चे सभी एक ही घर के थे, जिसमें दो सगे भाई थे और एक चाचा का पुत्र था. घटना के बाद से गांव में मातम छा गया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि बच्चे तालाब में नहाने के साथ-साथ खेल रहे थे. इस दौरान तीनों का पैर फिसल गया. पैर फिसलने के बाद तीनों बच्चे दलदली तालाब में गिर गए. तालाब में ज्यादा पानी होने की वजह से तीनों बच्चे डूब गए.
चार दिन पहले ही बना था तालाब
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जम्होर के कचहरी तालाब में नहाने के दौरान तीन बच्चे खेल रहे थे. खेलने के दौरान तीन बच्चे दलदली तालाब में डूब गए. मृतकों में छह वर्षीय आयुष, पांच वर्षीय तेजस्वी और छह वर्षीय पीयूष शामिल है. मृतकों में तेजस्वी इकलौता संतान था, जबकि आयुष और पीयूष सगे भाई थे. तीनों जम्होर के निवासी थे. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे कचहरी तालाब पर गए थे, जो चार दिन पहले ही बना था.
घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल
स्थानीय लोगों ने बच्चों को तालाब में डूबते देख आनन-फानन में तालाब से निकालकर इलाज के लिए जम्होर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान तीनों बच्चों की मौत हो गई. हादसे के बाद मृतक के पिता ने कहा कि उसके दो ही बेटे थे. दोनों की मौत के बाद वह संतानहीन हो गया. वहीं, तीनों बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल हो गया है.