Bihar News: बिहार के मधुबनी में आज (13 जून) तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के धनौजा गांव की है. मृतकों में दो बच्चियां और एक बच्चा शामिल है. बच्चे की उम्र 8 वर्ष और दो बच्चियों की उम्र 10 वर्ष बताई जा रही है. एक साथ तीन की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है. फिलहाल, पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को जब्तकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है.


पानी भरे गड्ढे में गिरने से हुआ हादसा


मृतकों में बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के धनौजा गांव के वार्ड नंबर 9 के मोहन मंडल के आठ वर्षीय पुत्र और 10 वर्षीय पुत्री शामिल है. वहीं, गांव के दिवेश मंडल के 10 वर्षीय पुत्री गुरुवार की सुबह खिलौना बनाने के लिए मिट्टी लाने के लिए पानी भरे गड्ढे के पास गई थी, लेकिन वो उसमें गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई. तीनों बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीण मिट्टी कटे जगह की ओर गए तो तीनों बच्चों को डूबे हुए पाए.


मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


परिजन के अनुसार बच्चों के डूबने की जानकारी ग्रामीणों ने दी. गांव में डूबने की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकला और तुरंत बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस को आधिकारिक लिखित सूचना नहीं दी गई है. पुलिस ने तीनो बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर हॉस्पिटल भेज दिया है. वहीं, मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर, एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है.


ये भी पढ़ें: Pappu Yadav: 'इतना हर्ट हुआ हूं...', रंगदारी मामले में पूर्णिया कोर्ट से जमानत मिलने पर पप्पू यादव हुए इमोशनल