बिहारः हथियार के साथ पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा, 3 दिन पहले किराना दुकानदार से की थी लूट
तीनों बदमाशों ने बीते सोमवार को किराना दुकानदार मनोज कुमार से 25 हजार नकद और मोबाइल छीन लिया. साथ ही 50 हजार रुपया भी ट्रांसफर करवा लिया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार की रात तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
सहरसाः सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लॉक रोड में बीते सोमवार को एक किराना दुकानदार से नकद और मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 315 बोर की गोली, तीन मोबाइल और 25 हजार रुपये नकद बरामद किया है. बुधवार की रात सदर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनकी गिरफ्तारी की है.
इस मामले में गुरुवार को पुलिस कप्तान लिपि सिंह ने बताया कि बीते सोमवार को कहरा ब्लॉक के पास एक कोचिंग से सटे कुछ अपराधी घात लगाकर बैठे थे. इस दौरान उन्होंने किराना दुकानदार मनोज कुमार से 25 हजार नकद और मोबाइल छीन लिया. साथ ही 50 हजार रुपया भी ट्रांसफर करवा लिया. इस मामले में सदर एसडीपीओ संतोष कुमार और थानाध्यक्ष राजमणि के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई की गई और तीनों बदमाशों को पकड़ लिया गया.
19 मई को पैंथर जवान को किया था जख्मी
तीनों बदमाश मानस झा, राणा कुमार और बड़े बाबू का आपराधिक इतिहास रहा है. पूछताछ में इन्होंने यह भी बताया कि बीते 19 मई को सदर थाना क्षेत्र के कारू खिरहर हॉल्ट के पास पैंथर जवान के पुलिस को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. राणा कुमार और मानस झा अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
एसपी ने कहा कि ये लोग हथियार लेकर उस रास्ते जा रहे थे. पुलिस ने रोका तो बचने के लिए ऐसा किया गया. अपराधियों के पास से वह नकद भी बरामद किए गए हैं जो उन्होंने किराना दुकानदार से छीने थे. पैंथर जवान पर जो हमला हुआ था वह पुलिस डिपार्टमेंट के लिए बहुत बड़ी घटना थी.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पटना में JAP का अर्धनग्न प्रदर्शन, कहा- सरकार को हजम नहीं हो रही थी पप्पू यादव की लोकप्रियता