हाजीपुर: बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस में बीते दिनों हुए लूट की घटना में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना में शामिल अन्य छह अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. फिलहाल घटना के तीन दिन बाद गिरफ्तार किए गए तीन अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस उनके पास से यात्रियों से लूटी गयी मोबाइल, कैश और अन्य सामान बरामद किया है. साथ ही घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
लूट की मोबाइल यूज कर रहा था अपराधी
इस संबंध में जानकारी देते हुए सोनपुर में रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस जांच और ताबड़तोड़ छापेमारी करने में जुटी हुई थी. इसी बीच लुटेरों की एक गलती ने पुलिस की राह आसान कर दी. दरअसल, एक लुटेरे ने रेल यात्रियों से लूटे गए मोबाइल में से एक मोबाइल में अपना सिम कार्ड डाल दिया और उसे इस्तेमाल करने लगा.
लुटेरे ने ये गलती महज कुछ मिनटों के लिए ही की. लेकिन उसने ऐसा करके पुलिस को बड़ा सुराग दे दिया और पूरा का पूरा गैंग पुलिस की रडार पर आ गया. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर गैंग के तीन शातिर डकैतों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से यात्रियों से लूटा गया सामान और हथियार भी बरामद कर लिया है.
गौरतलब है कि बीते 17 फरवरी की रात सोनपुर और छपरा के बीच चलती बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस में अपराधियों ने रेल यात्रियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. 9 लूटेरों ने हथियारों के बल पर ना केवल चलती ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट की थी, बल्कि एक यात्री के विरोध करने पर उसे गोली भी मार दी थी.
यह भी पढ़ें -
जानें- बिहार से कितना बड़ा है यूपी का बजट, जनता पर कितने लाख करोड़ खर्च करेंगे दोनों राज्य
कटिहार सड़क हादसे को CM नीतीश और PM मोदी ने बताया दुखद, ट्वीट कर कही ये बात