Arrah News: भोजपुर की पुलिस ने बैक लुटने आरा आए तीन बदमाशों को घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. तीनों बदमाश आरा के नवादा थाना इलाके में लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे. इसकी जानकारी भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने गुरुवार की दोपहर में दी. उन्होंने बताया कि बुधवार की रात्रि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि समस्तीपुर जिले के कुख्यात बदमाश मिट्ठू तिवारी अपने गिरोह के सदस्यों के साथ बैंक लूटपाट करने की मंशा से आरा आया हुआ है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी ने आगे बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने कुख्यात बदमाश मिट्ठू तिवारी और उनके गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात करीब 11:40 बजे रात्रि में पकड़ी चौक पहुंची तो देखा कि तेजी से बिना नंबर प्लेट का एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर रमना मैदान की तरफ भागने का प्रयास करने लगे जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से भाग रहे बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मिंटु कुमार उर्फ मिट्ठू तिवारी पिता स्व० राजकुमार तिवरी, छोटू कुमार सिंह पिता किशनदेव सिंह, दोनों बदमाश ग्राम मथुरापुर थाना बाजार समिति जिला समस्तीपुर के रहने वाले हैं. तीसरे सदस्य मोनू कुमार पिता स्व. अषोक पाण्डेय गांव डुमरी, थाना-सिघौल जिला बेगूसराय का रहने वाला है. इनके पास से एक बाइक अवैध देसी दो कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
पहले भी घटना को दे चुके हैं अंजाम
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में बदमाशों ने बताया कि बैंक लूटने की योजना बनाकर आरा आए थे और गिरोह के अन्य सदस्य रामभज्जू पाण्डेय और बलराम तिवारी जो सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं ट्रेन या बस से देर शाम तक आरा आने वाले थे. वहीं, गठित टीम ने अन्य सदस्यों की काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. पकड़ाए बदमाशों ने बताया कि पूर्व में भी समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी और नवादा में घटना को अंजाम दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल के समर्थन में है चिराग पासवान की पार्टी, शांभवी चौधरी ने क्लियर किया स्टैंड