बेतिया. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में नदी में डूबने से दो सगे भाई समेत तीन की मौत हो गई. यहां बगहा नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गंडक नदी में डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गई. हादसे के बाद गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को बरामद कर लिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चखनी गांव निवासी हरिशंकर प्रसाद के यहां शादी समारोह के बाद घर के ही तीन युवक गंडक नदी में फूल-पत्ती प्रवाहित करने गए थे. प्रवाहित करने के बाद तीनों युवक नदी में स्नान करने लगे और तीनों नदी के गहरे पानी में उतर गए. गहरे पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई.
बगहा नगर थाना के प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को बरामद कर लिया गया है.
घर में पसरा मातम
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान चखनी गांव निवासी हरिशंकर प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार और बनकटवा गांव निवासी मनोज कुमार के 20 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार और 19 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है. गोलू और रोहित दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं. घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है.
इसे भी पढ़ेंः
कोलकाता: अज्ञात लोगों के हमले में घायल हुए बीजेपी उम्मीदवार शिवाजी राय, टीएमसी पर लगा आरोप
West Bengal Election: मिथुन चक्रवर्ती हुए कोरोना पॉजिटिव, बीजेपी के लिए कर रहे थे ताबड़तोड़ रैलियां