सीतामढ़ी: जिले के सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच- 77 (Sitamarhi-Sonbarsa NH-77) पर बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर गांव के समीप शनिवार को स्कूल बस और ऑटो की सीधी टक्कर में ऑटो सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि चार अन्य यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए. तीसरे यात्री की मौत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया. दुर्घटना में शामिल बस डुमरा प्रखंड अंतर्गत एक निजी स्कूल का बताया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुहासे की वजह से यह सड़क दुर्घटना हुई है. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.


मौके पर तुरंत पहुंची 112 नंबर की पुलिस गाड़ी


घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर की गाड़ी से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी में भर्ती कराया गया है. बाद में पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जख्मी ऑटो चालक की पहचान सोनबरसा गांव निवासी शंभू मंडल के रूप में की गई है. एक अन्य घायल की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के सिरहापुर वार्ड 12 निवासी हैदर अली के पुत्र आजाद अली के रूप में की गई है. दो घायलों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.


कुहासा बना घटना का कारण 


जानकारी के अनुसार बस सोनबरसा से सीतामढ़ी की ओर जा रही थी. वहीं, ऑटो पैसेंजर लेकर सोनबरसा की ओर जा रहा था. इस दौरान दोनों के बीच कुहासा की वजह से टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के बाद बस को लेकर चालक फरार हो गया. वहीं, घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया है कि मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए अस्पताल में 72 घंटे तक शवों को सुरक्षित रखा जाएगा. इधर, सूत्रों ने बताया कि एक मृतक की पहचान विजय शिवाजी बोधले के रूप में हुई है. वह महाराष्ट्र के शिवाजीनगर का निवासी था. उसके जेब से मिले आई कार्ड से पता चला है कि मृतक 'पृथ्वी ज्वेलर्स हुपली' का संचालक था.


ये भी पढ़ें: Bihar Crime: नालंदा में महाबोधि कॉलेज के प्रिंसिपल की मां का मर्डर, सोए हुए अवस्था में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या