Road Accident: किशनगंज में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 3 की मौत, एक की हालत गंभीर
Kishanganj News: मामला अर्रा बाड़ी थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान सिंहिया कुलामनी निवासी 25 वर्षीय नाहिदा बेगम, 21 वर्षीय सबीनाज और एक वर्षीय बच्ची के रूप में हुई है.
Road Accident: किशनगंज के अर्रा बाड़ी थाना क्षेत्र के धोमानिया में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दुर्घटना में दो महिला व एक वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर चार लोग सवार थे. बाइक सवार सभी ट्रक के चपेट में आ गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. घटना में बाइक चालक 23 वर्षीय नूर जमाल की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलने पर अर्रा बाड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा किया. इससे आवागमन बाधित हो गया.
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिंहिया कुलामनी निवासी नूर जमाल अपनी 25 वर्षीय पत्नी नाहिदा बेगम, 21 वर्षीय साली सबीनाज और एक वर्षीय बच्ची को लेकर अपने किसी रिश्तेदार के यहां बाइक से जा रहे थे. इस दौरान धुमनियां के समीप एक पास अनियंत्रित होकर ओवर लोडेड ट्रक के नीचे आ गए. जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, बाइक चालक नूर जमाल को इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल लाया गया है. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली. उसके बाद सभी सदर अस्पताल पहुंचे. जहां मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस पीड़ित परिजनों से ली घटना की जानकारी
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार भी दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. पीडि़त परिजनों से मामले की जानकारी ली और घटना की छानबीन में जुट गए. वहीं, घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जुट गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के चीख पुकार से अस्पताल में गमगीन माहौल हो गया.
ये भी पढे़ं: Madhubani News: मधुबनी में घर के दरवाजे पर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, बाइक से पहुंचे थे बदमाश