Bihar Liquor Ban: गोपालगंज सदर अस्पताल के टॉयलेट में घुसकर शराब पार्टी कर रहे थे तीन दोस्त, पुलिस ने पकड़ा तो मांगने लगे माफी
सुरक्षाकर्मियों ने शौचालय को चारों तरफ से नाकेबंदी कर छापेमारी की, जिसके बाद तीनों युवक भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर भाग रहे युवकों को पकड़ लिया. कार्रवाई की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गई.
गोपालगंज: बिहार में शराबबंदी को पूरी सख्ती से लागू कराने की कोशिश लगातार जारी है. इसको लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद गोपालगंज में कुछ लोगों को कानूनी कार्रवाई का खौफ नहीं है. पुलिस से बचने के लिए इस बार शराब के शौकीनों ने सदर अस्पताल में शौचालय परिसर को पार्टी के लिए सेफजोन बनाया. इधर, जैसे ही इसकी भनक पुलिस को लगी, उन्होंने शराब पार्टी करने वाले तीनों युवकों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.
नशे में धुत लोगों ने किया तमाशा
शराब के नशे में धुत तीनों युवक का पुलिस कस्टडी में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मेडिकल जांच कराया गया. इस दौरान वे हाथ जोड़कर कभी माफी मांग रहे थे, तो कभी विधायक और पूर्व विधायक का खुद को परिचित बताकर पुलिस पर धौंस जमा रहे थे. वहीं, पुलिस भी तबीयत से इनकी खबर ले रही थी. वे कभी उन्हें डंडे से मार रही थी, तो कभी जेल की काली कोठरी की याद दिला रही थी.
बता दें कि तीनों युवक महम्मदपुर थाने के महारानी गांव के रहने वाले हैं. इनमें विकास कुमार नाम का युवक एसबीआई का सीएसपी संचालक है. विकास और उसका साथी साहिल सिंह व हरिकेश कुमार बाइक से किसी काम से गोपालगंज आए थे. यहां उन्होंने फोन पर अंग्रेजी शराब की बोतलें होम डिलीवरी के जरिए मंगा ली. उसके बाद शराब पार्टी करने के लिए कहीं सेफ जगह नहीं मिला तो सदर अस्पताल कैंपस में शौचालय को ही चुन लिया. एक ही शौचालय में बारी-बारी से तीनों युवक पहुंचे, जिसे देखकर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ.
पुलिस ने तीनों को खदेड़ कर पकड़ा
सुरक्षाकर्मियों ने शौचालय को चारों तरफ से नाकेबंदी कर छापेमारी की, जिसके बाद तीनों युवक भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर भाग रहे युवकों को पकड़ लिया. कार्रवाई की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़कर जब पूछताछ की, तो नशे में चूर विकास कुमार नामक का युवक बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह तो कभी वर्तमान विधायक प्रेमशंकर यादव को अपना परिचित बताने लगा. ऐसे में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें -