Motihari News: मोतिहारी के लखौरा थाना क्षेत्र में जितिया पर्व के मौके पर मंगलवार को महिलाओं के साथ नहाने गई तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर टोला-कटहरिया टोला में निजी पोखरा में स्नान करने के दौरान यह घटना घटी. 


मृत बच्चियों की पहचान लखौरा थाना क्षेत्र के नौरंगिया पंचायत के लक्ष्मीपुर साव टोला वार्ड नंबर 09 के निवासी शिवपूजन राम की दो पुत्री रंजू कुमारी (20 वर्ष) व मंजू कुमारी (15 वर्ष) के रूप में की गई है. वहीं, तीसरे लड़की की पहचान लखौरा थाना क्षेत्र के नौरंगिया पंचायत के लक्ष्मीपुर साव टोला वार्ड नंबर 09 निवासी परमानंद बैठा की 20 वर्षीय पुत्री रीमा कुमारी के रूप में हुई है जो शादीशुदा थी इसी वर्ष शादी हुई थी.


गांव में पसरा मातम


बताजा रहा है कि जितिया पर्व के मौके पर परिजनों के साथ स्नान करने तीन बच्चियां सरेह में पोखरा में स्नान करने गईं थीं. स्नान करने के दौरान तीनों लड़की एकाएक गहरे पानी मे चली गईं और डूब गई जिसके बाद महिलाओं ने दौड़कर ग्रामीणों को इस घटना की सूचना दी जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुटी. वहीं, ग्रामीणों के प्रयास से एक लड़की के शव पोखरा से निकाल लिया गया. वहीं, दो लड़कियों के शव को स्थानीय गोताखोर ने निकाला. वहीं, इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया.


घटनास्थल पर पहुंची प्रशासन की टीम


सूचना मिलते ही लखौरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गई. वहीं, नौरंगिया पंचायत समिति की सदस्य खुशबू कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व कर्मचारी को बुलाया गया है तीनों लड़की की डूबने से मौत मामले में रिपोर्ट अंचलाधिकारी को सौंपा जाएगा. जिसके बाद आपदा विभाग से सहायता राशि परिजनों को जल्द दी जाएगी.


लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर साव टोला में महिलाओं समेत बच्चियां पोखरा में स्नान करने गई थीं जहां डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई. ग्रामीणों और गोताखोरों की सहयोग से तीनों शव को निकाल लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Ashok Choudhary: 'हर किसी की...', अशोक चौधरी के पोस्ट से JDU में मचा बवाल, CM आवास से आ गया बुलावा