अररिया: अररिया प्रखंड क्षेत्र के रामपुर मोहनपुर गांव में उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब परमान नदी में डूबने से तीनों लड़कियों की मौत हो गई. इनमें से दो सगी बहन थी. घटना शनिवार को उस वक्त घटी जब तीनों नदी पार कर मक्के का फसल काटने गई थी. लौट के दौरान एक लकड़ी नदी में डूबने लगी, जिसे दोनों बचाने गई, लेकिन तेज बहाव के कारण तीनों नदी में डूब गई.


घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों शव को नदी से बाहर निकाला गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बैरगाछी ओपी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतकों में मोहनपुर गांव के मो. रफीक की 20 और 16 साल की पुत्री अशर्फी और हुमी तथा पुरंदाहा गांव के मो. सदाकत की 17 साल की बेटी रुखसार शामिल है.


दाना निकालने गई थी खेत


परिजनों ने बताया कि तीनों लड़कियां नदी के उसपर खेत में लगे मक्के के फसल से दाना निकालने गई थी. लौटने के क्रम में गहरे पानी में एक लड़की डूबने लगी, जिसे बचाने के लिए दोनों पानी में उतर गई. इस दौरान नदी में डूबने से घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें- Supaul Accident: बिहार के सुपौल में भीषण हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में डॉक्टर समेत 3 लोगों की मौत, एक जख्मी


नदी पर नहीं है पुल


रामपुर मोहनपुर पंचायत के सरपंच मो. अशफाक ने बताया कि गांव के लोगों का खेत परमान नदी के उस पार है. नदी पर पुल नहीं है. ग्रामीणों को खेती करने के लिए मजबूरी में नदी पार करना पड़ता है. हर दिन जान जोखिम डाल कर लोग नदी को आर-पार करते हैं. यह हादसा भी लौटने के क्रम में हुआ है. 


एसडीओ ने मुआवजा का दिया भरोसा


सदर एसडीओ शैलेशचंद्र दिवाकर ने बताया कि मुझे घटना की जानकारी मिली है. सीओ को घटनास्थल पर भेजा गया है. तीनों शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. पीड़ित परिवारों को सरकारी स्तर पर हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी.


पूरे गांव में नहीं जल चूल्हा


घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. बड़ी संख्या में ग्रामीण पीड़ित परिवार के घर जमा हैं. इधर, पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. लोग एक दूसरे को ढांढस दे रहे हैं. गांव में शनिवार के दिन किसी के घर में चूल्हा नहीं जला था. वहीं, घटना की सूचना पर दूर-दूराज से रिश्तेदार और सगे-संबंधी भी रामपुर मोहनपुर गांव पहुंच रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Bihar News: सासाराम में सड़क पर युवती को जिंदा जलाया, अस्पताल में मौत, अब तक नहीं हो सकी है शिनाख्त