कैमूर/हाजीपुरः बिहार में शराबबंदी के बाद भी इसका माखौल उड़ाने वालों की कमी नहीं है. ताजा मामला कैमूर के मोहनिया और हाजीपुर का है। सोमवार को मोहनिया थाने की पुलिस ने बिजली विभाग के जेई सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जबकि हाजपीपुर में पैंट्री कार के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. 


पुलिस को जेई दिखाने लगा रौब
बताया जाता है कि मोहनिया बस स्टैंड में कुछ लोग शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे. गुप्त सूचना मिलने के बाद मोहनिया थाने की पुलिस पहुंची. इस दौरान हंगामा कर रहे एक व्यक्ति अपने आप को बिजली विभाग का जेई बताकर पुलिस पर रौब दिखाने लगा. 


हालांकि पुलिस के सामने उसकी एक नहीं चली. पुलिस ने उसकी अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में मेडिकल जांच कराई जिसमें शराब पीने की पुष्टी की गई है. इसके बाद बिजली विभाग के जेई और उसके साथ दो और लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने इसकी जानकारी दी है. 


पैंट्री कार से शराब की बोतलें बरामद
वहीं, दूसरी ओर हाजीपुर रेल पुलिस ने पैंट्री कार के एक मैनेजर को ट्रेन से गिरफ्तार किया है. उसके पास से शराब की बोतलें भी मिली हैं. रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों को खाने पीने के सामान के साथ पैंट्री कार से शराब भी मुहैया कराई जा रही है. इसके बाद दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति में छापेमारी की गई. 


(इनपुट- दिलीप कुमार, राजा बाबू)


यह भी पढ़ें -


थानाध्यक्ष हत्याकांड: पुलिसकर्मियों की 'हत्या' के लिए मस्जिद से अनाउंसमेंट कर जुटाई गई थी भीड़


बिहार में कोरोना की दूसरी लहर बरपा रही है ‘कहर’, पिछले एक हफ्ते में 330 फीसदी बढ़ी संक्रमितों की संख्या