गोपालगंजः बरौली थाने के बतरदेह गांव में रविवार की दोपहर भैंस को नहलाने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. ग्रामीण और स्थानीय गोताखोरों की मदद से पहले एक शव को पानी से निकाला गया. उसके बदा देर शाम तक लापता दो अन्य शवों को निकाला जा सका.


हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम


मरने वालों में बतरदेह गांव के पलटन चौधरी के पुत्र महातम चौधरी (50 वर्ष), नरेश चौधरी के पुत्र नागेंद्र चौधरी (30 वर्ष) और कारी चौधरी के पुत्र रंजीत कुमार (18 वर्ष) शामिल हैं. घटना की जानकारी होने पर पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पाल ने स्थानीय अधिकारियों के साथ लापता किसानों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. गोताखोरों की मदद से पहले महातम चौधरी का शव पानी से बाहर निकाला गया. इसके बाद देर शाम नागेंद्र चौधरी व रंजीत कुमार की लाश को एनडीआरएफ की टीम ने निकाला. एसडीओ उपेंद्र पाल ने कहा कि मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा राशि के रूप में दी जाएगी.


वहीं, मृतकों के परिजन रामनरेश यादव ने बताया कि तीनों एक ही परिवार के चाचा-भतीजा व पोता थे. भैंस को नहलाने के लिए भागर जलाशय के पास गए हुए थे. गंडक नदी के फैले बाढ़ के पानी में रंजीत डूबने लगा जिसे बचाने के लिए महातम चौधरी व नागेंद्र चौधरी तेज धार की तरफ निकले जहां तीनों लापता हो गए. काफी खोजबीन के बाद महातम चौधरी का शव मिला. जिसे बरौली पुलिस की मदद से शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं इस हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.


पूर्व विधायक ने लिया जायजा, दी सांत्वना


घटना की सूचना मिलते ही आरजेडी के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना आला अधिकारियों को दी. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. राजू ने जिला प्रशासन से मृतकों के परिजनों को तुरंत मुआवजा देने की मांग की. मौके पर राजद नेता मो कासिम, सुरेश प्रसाद यादव, मंसूर अली व श्याम बहादुर यादव आदि मौजूद थे.


यह भी पढ़ें- 


आराः पानी में डूबने से किशोर की मौत, खेलने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा