गोपालगंजः जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में शनिवार की रात बारात में खाना खिलाने के दौरान विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि देखते-देखते गोली तक चल गई. इस घटना में चार लोग घायल हो गए जबकि एक शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसकी पहचान राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है.
माहौल बिगाड़ने का हो रहा था प्रयास
घटना के संबंध में नरकटिया गांव के रहने वाले पीड़ित रोहित कुमार सिंह ने कहा कि उनके पड़ोस में शादी थी. जिसके घर बारात आई थी उनसे पुराने विवाद के आधार पर माहौल बिगाड़ने के लिए सुबह से ही प्रयास किया जा रहा था. इस दौरान नरकटिया गांव के ही मुंद्रिका सिंह के लड़के राजन सिंह ने गोली चला दी. उसके पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है.
घायलों को इलाज के लिए भेजा गोरखपुर
रोहित ने कहा कि बारातियों में खाना चलाने के दौरान ही विवाद हुआ और राजन ने इस घटना को अंजाम दे दिया. गोली लगने से उसके पिता, दो भाई और एक शख्स घायल हो गए. तीनों को पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर यहां से बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया.
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
राहुल कुमार सिंह, रिपु कुमार सिंह और रोहित कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में कोहराम मच गया है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज किया. इसके बाद जांच शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें-
आराः वैक्सीन लेने के लिए बढ़-चढ़कर सामने आए युवा, केंद्र खुलते ही जुट गए थे सभी
एंबुलेंस विवादः सुशील मोदी ने दिया रूडी का साथ, कहा- आपदा में राजनीति करने वाले होंगे बेनकाब