Supaul News: भीमपुर में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
भीमपुर थाना अंतर्गत एनएच-57 पर शुक्रवार की देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक अज्ञात स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई.
सुपौल: जिले के भीमपुर थाना अंतर्गत एनएच-57 पर शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक अज्ञात स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान नरपतगंज थाना क्षेत्र के बरहरा पंचायत के बरदाहा वार्ड संख्या पांच निवासी 30 वर्षीय सूर्यानंद पासवान, उनकी 25 वर्षीय पत्नि रूबी देवी और दो साल के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वहीं, इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने एनएच-57 जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. गुस्साए लोग घटना में शामिल चालक और वाहन को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही भीमपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने कहा कि जल्द ही वाहन को जब्त कर आरोपी चालक को पकड़ लिया जाएगा. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है.
ये भी पढ़ें- Video: जलजमाव की समस्या के निदान हेतु मोबाइल टावर पर जा चढ़ा निवर्तमान वार्ड पार्षद, आत्महत्या की देने लगा धमकी
पत्नी व 2 साल के पुत्र के साथ ससुराल जा रहा था युवक
जानकारी के अनुसार, युवक का ससुराल भीमपुर बताया जा रहा है, जो शुक्रवार शाम अपने पत्नी व दो साल के पुत्र के साथ बाइक से अपने घर बरदाहा से भीमपुर जा रहे थे. इसी बीच एनएच-57 पर भीमपुर के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी. इस घटना के बाद तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों की इसकी सूचना भीमपुर थाना की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सभी को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम में भेज दिया.
ये भी पढ़ें- Patna Bomb Blast: पटना सिविल कोर्ट में सबूत के तौर पर लाया गया बम फटा, ब्लास्ट में कदमकुआं थाने का ASI घायल