बिहारः जहानाबाद के मखदुमपुर में देखते-देखते धराशायी हुआ तीन मंजिला मकान, देखें LIVE VIDEO
यह मकान करीब चार साल पहले बना था. बुधवार को दोपहर में अचानक मकान से दरकने जैसे आवाज होने लगी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क की दोनों ओर आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया. इसके बाद तीन मंजिला मकान धराशायी हो गया.
![बिहारः जहानाबाद के मखदुमपुर में देखते-देखते धराशायी हुआ तीन मंजिला मकान, देखें LIVE VIDEO Three storeyed House Dashed on road in makhdumpur market of jehanabad watch live video ann बिहारः जहानाबाद के मखदुमपुर में देखते-देखते धराशायी हुआ तीन मंजिला मकान, देखें LIVE VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/135e6f71086131e617a46b3948d18a19_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबादः जिले के मखदुमपुर बाजार में बुधवार को एनएच-83 पर बना एक तीन मंजिला मकान ताश के पत्ते की तरह धराशायी होकर गिर गया. अचानक सड़क पर तीन मंजिला मकान गिरने से हड़कंप मच गया. गनीमत रही की लॉकडाउन रहने के कारण रोड पर लोग नहीं थे और ना ही गाड़ियां, नहीं तो एक बहुत बड़ी घटना हो सकती थी. सड़क मकान गिरने से एनएच-83 घंटों जाम हो गया जिसे प्रशासन की मदद से हटा दिया गया है.
घटना के प्रत्यक्षदर्शी अवधेश यादव ने बताया कि इस मकान में कपड़े की दुकान थी. लॉकडाउन के कारण दुकान बंद थी और यह मकान भी करीब चार साल पहले बना था. बुधवार को दोपहर में अचानक मकान से दरकने जैसी आवाज आने लगी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क की दोनों ओर आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया. इसके बाद तीन मंजिला मकान धराशायी हो गया. मकान के मलबे से एनएच जाम हो गया. मकान गिरने से दुकानदारों का लाखों का माल बर्बाद हो गया है.
देखते देखते क्या हो गया! एक ट्रक गुजरा और तीन मंजिला इमारत सड़क पर छितरा गया. जहानाबाद के मखदुमपुर बाज़ार में मकान तेज आवाज के साथ धराशाई हो गया. मकान गिरने से एनएच 83 जाम हो गया. किसी की हताहत होने की खबर नहीं. लोगों ने सांसे थाम रखी थी गिरने के बाद अफरा तफरी मची. रिपोर्ट राजन pic.twitter.com/x1wliSxXJu
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) May 26, 2021
सूचना मिलते ही पहुंचे बीडीओ और सीओ
घटना की सूचना पाकर मौके पर मखदुमपुर थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ दलबल के साथ पहुंच गए और मलबा को हटाने का काम शुरू कर दिया. मामले में मखदुमपुर थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि यह मकान कपड़ा व्यवसायी आशुतोष कुमार है और इसके पिछले हिस्से में इसके परिवार लोग रहते हैं. अगले हिस्से में दुकान थी. बताया जाता है कि दुकान चार साल पहले ही बनी थी. प्रथमदृष्टया यह लग रहा है कि इसका बेस कमजोर होगा जिसकी वजह से मकान गिर गया. जांच के बाद ही सही सही कारणों का पता चल पाएगा.
यह भी पढ़ें-
पूर्णियाः स्कॉर्पियो में तहखाना बनाकर ले जा रहे थे गांजा, पुलिस ने पांच तस्करों को किया गिरफ्तार
बिहारः 'द गुड महाराजा' में संजय दत्त के साथ दिखेंगे पटना के ध्रुव वर्मा, रशियन स्नाइपर की है कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)