बिहारः ‘जहरीली शराब’ मामले में 'जागे' अधिकारी, थानाध्यक्ष समेत 3 चौकीदार निलंबित, 16 गिरफ्तार
पुलिस केंद्र में तैनात सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार को नियुक्त किया गया लौरिया का नया थानाध्यक्ष.डीएम ने मामले में बेतिया के उत्पाद अधीक्षक और बगहा के मद्य निषेध निरीक्षक से किया शोकॉज.
बेतिया: जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के देउरवा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में हुई 16 लोगों की मौतों के बाद जब मामला तूल पकड़ने लगा तो अब अधिकारियों पर गाज गिरने लगी है. शनिवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए लौरिया थानाध्यक्ष सहित तीन चौकिदारों को निलंबित कर दिया गया है. जबकि शराब कारोबारियों को चिह्नित कर 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में बेतिया के प्रभारी एसपी किरण कुमार जाधव ने बताया कि पूरे थाने को लाइन हाजिर किया गया है. लौरिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक को लाइन हाजिर किया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद को निलंबित किया गया है, क्योंकि थानाध्यक्ष राजीव रजक अवकास पर थे. वहीं, प्रभारी लौरिया थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद को संदिग्ध आचरण, कर्तव्यहीनता और कांड में संलिप्तता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस केंद्र में तैनात सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार को लौरिया का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं, इस मामले में दो महिला सिपाही और छह एएसआई को लाइन हाजिर किया गया है. एक एसआई को भी लाइन हाजिर किया गया है.
लाइन हाजिर होने वालों में शामिल हैं ये पदाधिकारी
- एएसआई चंद्रशेखर प्रसाद
- एएसआई सुजीत कुमार त्रिपाठी
- एएसआई विजय कुमार पांडेय
- एएसआई भूपेश कुमार
- एएसआई सर्वेश कुमार
- एएसआई दिनेश्वर सिंह
- एसआई सुनिल कुमार सिंह
वहीं, डीएम कुंदन कुमार ने इस मामले में बेतिया के उत्पाद अधीक्षक व बगहा के मद्य निषेध निरीक्षक से शोकॉज किया है. साथ ही उन्हें शराब धंधेबाजों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश भी दिया है.
परिजनों ने कहा था जहरीली शराब से हुई मौत
बता दें कि लौरिया थाना क्षेत्र के देउरवा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में पहले आठ लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. बाद में संख्या बढ़कर 16 तक पहुंच गई. पहले जिन आठ लोगों की मौत हुई थी उनके परिजनों का कहना था कि जहरीली शराब पीने से उनकी मौत हुई है. अब आंकड़ा बढ़ने के बाद खलबली मच गई और प्रशासन हरकत में आ गया है.
(इनपुटः कैलाश कुमार)
यह भी पढ़ें-
OMG! गोपालगंज में कोल्ड ड्रिंक समझ कर तेजाब के पानी को गटक गया डॉक्टर, जलने लगा मुंह