Bihar News: मेले में हाथ साफ करने यूपी से बिहार पहुंची चैन स्नैचिंग गैंग की महिलाएं, नवादा SP की विशेष टिप्स ने कर दिया काम
Chain Snatching Gang: मेले की भीड़ में पॉकेटमारी, चैन स्नेचिंग को अंजाम देने वाले गिरोह की तीन महिलाओं को रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा है. सभी यूपी की रहने वाली बताई गईं हैं.
Members Of Chain Snatching Gang Arrested: बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज में इस बार महिला चोर गिरोह का आतंक देखने को मिला है, जहां लगभग दर्जन भर महिलाओं ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. किसी महिला का चैन तो किसी महिला का पर्स तो किसी महिला का मोबाइल चोरी हुआ है. इसके बाद नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने महिला चोर गिरोह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को विशेष टिप्स दिया और फिर रविवार (13 अक्टूबर) को तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया.
उत्तर प्रदेश की रहने वाली तीन महिला गिरफ्तार
जहां गिरफ्तार महिला की पहचान अन्नू देवी, अनीता देवी और एक अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अलग-अलग स्थान से तीनों की गिरफ्तारी हुई है. यह सभी उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं, जहां मेले में चैन स्नैचिंग करने वाली महिला गिरोह तक पुलिस पहुंची है. यूपी के चोर गैंग की तीन महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर ये महत्वपूर्ण सफलता नवादा पुलिस ने पाई है.
बताया जाता है कि वारिसलीगंज क्षेत्र में दुर्गा पूजा का मेले का आयोजन था, जहां मेले की भीड़ में पॉकेटमारी, चैन स्नेचिंग को अंजाम देने वाले गिरोह की तीन महिलाओं को रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा. आरोपियों से पूछताछ में इनके गिरोह में कई सदस्यों के शामिल होने की जानकारी मिली है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है.
मामले में थाना प्रभारी का क्या है कहना?
थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कुछ लोगों का आवेदन थाना में प्राप्त हुआ था. जैसे ही मामले की जानकारी लगी एक विशेष निगरानी टीम के जरिए चेन चोरी करने वाले गिरोह पर नजर रखा गया. इसके बाद पुलिस को कामयाबी मिली है और तीन महिला को गिरफ्तार किया गया है. तीनों महिला से विशेष पूछताछ भी की जा रही है. कितने सदस्य यह लोग आए हैं और कितनी जगह पर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'कानून अनुमति दे तो...', पप्पू यादव ने लारेंस बिश्नोई को बताया दो टके का अपराधी, देश को लेकर कह दी ये बात