Chhath Puja 2023: नवादा मंडल कारा में गूंज रहा है छठी मईया का गीत, तीन महिला कैदी कर रही है लोक आस्था का यह व्रत
Nawada News: नवादा जेल के अंदर महिला वार्ड में बंद तीन विचाराधीन महिला कैदी पूरी आस्था के साथ छठ व्रत कर रही है. छठ को लेकर जेल के अंदर भी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.
नवादा: चार दिवसीय छठ महापर्व (Chhath Puja) को पूरे बिहार में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इसको लेकर जेल के अंदर भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू होता है. आज शनिवार को खरना का प्रसाद जेल (Nawada News) में बंद महिलाओं के द्वारा बनाया जा रहा है. नवादा मंडल कारा के अंदर महिला वार्ड में छठी मईया का गीत गूंज रहा है. नवादा मंडल कारा के अंदर महिला बंदी छठ व्रत कर रही है. जेल के अंदर महिला बंदी ही नहीं बल्कि पुरुष बंदी भी आस्था के इस महापर्व में उत्साहित हैं. जेल के अंदर शनिवार को महिला बंदी छठव्रती खरना का प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू कर दी है. सूर्य उपासना के छठ व्रत के प्रति लोगों में जो आस्था है, वह जेल के अंदर भी देखने को मिल रहा है.
व्रती को सभी कैदियों का मिल रहा है भरपूर सहयोग
जेल में बंद महिला व्रती को जेल प्रशासन सहित जेल में बंद सभी कैदियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. जेल के अंदर महिला वार्ड में बंद तीन विचाराधीन महिला कैदी पूरी आस्था के साथ छठ व्रत कर रही है. विभिन्न मामलों में जेल में भले ही इन महिलाओं को जेल में रहना पड़ रहा हो, लेकिन धर्म और आस्था के प्रति उनकी निष्ठा इतना अटूट है कि जेल में भी भगवान सूर्य की अराधना के लिए छठ पूजा कर रही हैं. वहीं, जेल के अंदर बना तालाब को कैदियों ने मिलकर साफ किया.
पूजन सामग्री की व्यवस्था की गई है- जेल अधीक्षक
जेल में छठ पूजा को लेकर जेल अधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि जेल में छठ करने वाली तीन महिला बंदियों में बेबी देवी, ममता कुमारी तथा सरिता देवी शामिल है. जेल अधीक्षक ने कहा कि आस्था के इस महापर्व में जितने भी महिला बंदियों ने छठ व्रत किया है, उनके लिए जेल प्रशासन की ओर साड़ी से लेकर अन्य पूजन सामग्री का समुचित व्यवस्था की गई है.