Jehanabad News: जहानाबाद में बुधवार की सुबह को एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. अनियंत्रित पुलिस गाड़ी ने सेना बहाली की तैयारी को लेकर दौड़ लगा रहे तीन युवकों को रौंद दिया. इस घटना में दो की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि एक आंशिक रूप से जख्मी हो गया. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि हुलासगंज थाने की पुलिस गाड़ी से दुर्घटना की बात को इंकार कर रही है.


क्या है मामला?


दरअसल, हुलासगंज थाना क्षेत्र के चूहड़मल मोड़ के पास तीन युवक सुबह-सुबह सेना में भर्ती के लिए दौड़ लगाकर रहे थे. उसी समय अनियंत्रित पुलिस गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे हुलासगंज थानाध्यक्ष ने तीनों को आनन-फानन में हुलासगंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. एक युवक आंशिक रूप से घायल है जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया.


घायल ने दी जानकारी


घटना के संबंध में घायल युवक ने विपिन कुमार ने बताया कि उसके साथ दो और लड़के सेना बहाली को लेकर फिजिकल की तैयारी करने के लिए रोजाना दौड़ लगाते हैं. बुधवार की सुबह भी पटना-गया रोड किनारे दौड़ लगा रहे थे. इस दौरान पुलिस की गाड़ी ने उन्हें जोरदार धक्का मारी. जिससे वे और उसके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद पुलिस की गाड़ी वहां से फरार हो गई, लेकिन सूचना मिलने पर हुलासगंज थाना प्रभारी पंकज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर अन्य लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय उप स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.


एसडीपीओ का आया बयान


हुलासगंज थाना प्रभारी पंकज कुमार ने स्वीकार भी किया कि घटना पुलिस गाड़ी से हुई है, लेकिन बाद में अपनी बात से पलट गए. वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है. इस बाबत घोसी एसडीपीओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि घायल के फर्द बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: जातीय गणना पर क्या बोल गए चिराग पासवान कि उनकी सहयोगी JDU बिफरी?, RJD ने भी दे दी नसीहत