जानवर को बचाने के चक्कर में कुएं में कूदे तीन युवक, तीनों की डूबकर मौत
इस संबंध में बोधगया के अंचालाधिकारी कमल नयन कश्यप ने बताया कि आपदा और कबीर अन्येष्टि योजना के तहत मृतकों के परिजनों को प्रस्तावित राशि दी जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
गया: बिहार के गया जिले में बुधवार को कुएं में डूब रहे जानवर को बचाने के चक्कर में तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई. घटना जिले के बोधगया प्रखंड के गाफा पंचायत के जानी बीघा गांव की है, जहां कुएं में जानवर के गिर जाने की सूचना पर कई ग्रामीण इक्कट्ठा हुए थे. इसी बीच युवक ने जानवर को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी.
एक-दूसरे को बचाने में गई जान
छलांग लगाने के थोड़ी देर बाद तक वो बाहर नहीं निकला. ऐसे में उसे बचाने के लिए दूसरे और फिर दूसरे को बचाने के लिए तीसरे युवक ने कुएं में छलांग लगा दी. लेकिन तीनों में से कोई कुएं से जिंदा बाहर नहीं आ पाया. तीनों की कुएं में डूबकर मौत हो गई. मौत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से शवों को कुएं से बाहर निकाला गया.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
मृतकों की पहचान बीरेंद्र मांझी (35), रविंद्र मांझी(25) और जितेंद्र मांझी(23) के रूप में की गई है. तीनों जानी बीघा गांव के ही रहने वाले थे. एक साथ तीन लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है. वहीं, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, मवेशी को बचाने के दौरान तीन लोगों की मौत की सूचना पर बोधगया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एएसआई नवीन मंडल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
इस संबंध में बोधगया के अंचालाधिकारी कमल नयन कश्यप ने बताया कि आपदा और कबीर अन्येष्टि योजना के तहत मृतकों के परिजनों को प्रस्तावित राशि दी जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें -
कोरोना काल में लंबे समय बाद बिहार लौटे तेजस्वी पर JDU नेता ने कसा तंज, जानें क्या कहा
चोरी-छिपे नाबालिग बेटी की शादी करा रहे थे माता-पिता, दूल्हा सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार