मोतिहारी: जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात में एक व्यवसायी से ठगों ने कस्टम अधिकारी बन 30 लाख रुपये की लूट (Motihari Robbery) की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित व्यवसायी राहुल गुप्ता पटना से रक्सौल जा रहा था. इस दौरान बंजरिया पंडाल चौक पर स्थित हनुमान मंदिर के पास रविवार की देर रात बस रोककर दो ठगों ने राहुल गुप्ता को बुलाया और कस्टम अधिकारी बोलकर अपने साथ लेकर चले गए. इसक बाद सुनसान जगह ले जाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. व्यवसायी के साथ ठगों ने मारपीट भी की. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ठगों ने व्यवसायी के साथ की मारपीट
बताया जा रहा है कि व्यवसायी राहुल गुप्ता स्लीपर बस से पटना से रक्सौल जा रहा था. मोतिहारी में करीब ढाई बजे बस का कंडक्टर ने उससे बोला कि दो लोग बस के गेट पर आपका इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद दोनों व्यक्ति राहुल गुप्ता को बस से उतार लिया और बस में रखे 30 लाख रुपये से भरा बैग ले लिया. दोनों व्यक्ति अपने को कस्टम अधिकारी बता रहे थे. इस क्रम में बस वहां से चली गई. बस की जाने के बाद दोनों व्यक्ति व्यवसायी को अपने कब्जे में लेकर सुनसान जगह बाजार समिति की ओर लेकर चले गए. वहां दोनों ने व्यवसायी से मारपीट की और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
पटना का रहने वाला है व्यवसायी
व्यवसायी राहुल गुप्ता पटना के राजेंद्र नगर मुहल्ला के रामपुर रोड स्थित तपोबन कॉलोनी के निवासी बताया जा रहा है. राहुल गुप्ता प्रोपर्टी डीलर का कार्य करता है. शनिवार के रात्रि करीब 10 बजे पटना से रक्सौल के लिए स्लीपर बस में बुकिंग करा कर जा रहा था. इस दौरान मोतिहारी शहर के जानपुल चौक के पास व्यवसायी राहुल गुप्ता की 30 लाख रुपये की लूट की घटना हो गई.
पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया
घटनास्थल से थोड़े ही दूरी पर जानपुल चौक पर थाना की गस्ती दल को देख व्यवसायी ने अपनी आपबीती सुनाई. वहीं, इस मामले को लेकर मोतिहारी सदर एसडीपीओ राज ने बताया कि घटना में 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. कई लोग संदिग्ध दिख रहे हैं. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.