बिहार में आंधी का कहर: समस्तीपुर में एस्बेस्टस गिरने से बच्ची की गर्दन कटी, मौत, मुंगेर में वज्रपात से गई युवक की जान
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर की महिषी पंचायत की घटना है. शनिवार को पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. दूसरी घटना मुंगेर के असरगंज प्रखंड के चौर गांव की है.
समस्तीपुर/मुंगेरः बिहार के कई जिलों में शुक्रवार की रात तेज हवा के साथ बारिश हुई. समस्तीपुर में एक बच्ची और मुंगेर में एक युवक की मौत हो गई. समस्तीपुर के विभूतिपुर में आंधी की वजह से बगल के एक घर की छत से चदरा वाला करकट उड़कर पड़ोसी के आंगन में गिर गया. आंगन में सोई बच्ची की गर्दन कट गई जिससे उसकी मौत हो गई. बच्ची महिषी पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी रूपेश राम की पुत्री रजनी कुमारी (11 वर्ष) है. शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
वहीं दूसरी घटना मुंगेर की है जहां शुक्रवार की रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इसके कारण वज्रपात से 35 वर्षीय दिलीप यादव की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना असरगंज प्रखंड के चौर गांव की है. चौर गांव निवासी दिलीप यादव पर रात में आकाशीय बिजली गिरी थी. दिलीप तेज आंधी और बारिश को देखकर अपने बथान में रखे भैंस का दूध को लाने के लिए गया था. इसी दौरान उस पर बिजली गिर गई.
यह भी पढ़ें- लिथारा खुदकुशी मामलाः कोच रवि सिंह के खिलाफ मामला दर्ज, केरल के सीएम ने नीतीश कुमार से की निष्पक्ष जांच की मांग
परिवार का एक मात्र सहारा था दिलीप
इधर, वज्रपात गिरने के बाद दिलीप की मौत हो गई जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार की सुबह असरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. दिलीप किसान था और परिवार का एक मात्र सहारा था. वहीं दिलीप की पत्नी रो-रोकर यह कह रही थी कि भगवान ने परिवार पर कहर बरपा दिया है. अब उसका क्या होगा. एक ही सहारा था कमाने वाला जो अपने परिवार का भरण पोषण करता था. अब किसके सहारे जिंदगी कटेगी.
इस घटना को लेकर असरगंज के अंचलाधिकारी ने कहा कि सरकार की ओर से प्रावधान के अनुसार जो मदद होगी वो की जाएगी. अभी पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी.