Bihar News: दिवाली से पहले ही कई ट्रेनों में टिकट को लेकर मारामारी, वेटिंग टिकट भी मिलना हो रहा मुश्किल
Diwali 2022: दीवाली से पांच दिन पहले ही ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं. वहीं पटना आने वाली तमाम ट्रेन पांच दिन पहले से ही वेटिंग लिस्ट में चली गई हैं. जिससे लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है.
Indian Railway News: दिवाली (Diwali) नजदीक आते ही इसका असर रेलवे (Railway) पर दिखाई देने लगा है. दिवाली के त्योहार और छठ (Chhath Puja) के समय बाहरी राज्यों में काम करने वाले लोग वापस घर की ओर रुख करते हैं. अब पटना (Patna) और बिहार (Bihar) के बाकी हिस्सों में आने वाले लोगों में टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गई है. ऐसे में दीपावली पर घरों को जाने वाले यात्रियों के लिए गंभीर संकट खड़ा हो गया है.
कोरोना के बाद पहली बार दिवाली पर कामगार और पढ़ाई करने वाले लोग भारी संख्या में घर वापस आ रहे हैं. आलम ये है कि त्योहार से पांच दिन पहले ही सीटें फुल हो गई हैं. पटना आने वाली तमाम ट्रेन पांच दिन पहले से ही वेटिंग लिस्ट में चली गई हैं. दूसरे राज्यों में घर जाकर दीपावली मनाने वाले लोगों को यह खबर थोड़ा परेशान कर सकती है.
वेटिंग टिकट मिलना भी मुश्किल
24 अक्टूबर को दीवाली और 30 अक्टूबर को पहला अर्ध्य है लेकिन 19 अक्टूबर से ही ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ गई है. सबसे बुरा हाल बेंगलुरु सिटी से दानापुर आने वाली ट्रेन संघमित्र एक्सप्रेस का है. इस ट्रेन में 19 अक्टूबर को वेटिंग टिकट तक नहीं मिल रहा है. इसमें स्लीपर, थ्री एसी, टू एसी रिग्रेट है. यानी वेटिंग टिकट भी नहीं मिलेगा.
इसके अलावा नई दिल्ली राजेंद्रनगर तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस और भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में लंबी-लंबी वेटिंग लिस्ट देखी जा सकती है. हालांकि अभी किसी भी तरह की स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई है, लेकिन अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि जल्दी ही पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
रेलवे ने दिलाया भरोसा
पूर्व मध्य रेल के CPRO वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही पूजा स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी होगी. जिसके बाद यात्री इन ट्रेनों में बुकिंग कर सकते हैं. कई रूट पर अनारक्षित ट्रेनों को भी चलाया जाएगा.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात