Patna News: 'टाइगर जिंदा है', पटना में लगा CM नीतीश कुमार का पोस्टर, किसे दिया गया मैसेज?
Bihar CM Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से नीतीश कुमार एनडीए में किंग मेकर की भूमिका में हैं. यह पोस्टर पटना के कोतवाली थाने के पास लगा है.

Tiger Zinda Hai Poster in Patna: राजनीति में अक्सर पोस्टर वार देखने को मिलता है. लोकसभा का चुनाव समाप्त होने के बाद रिजल्ट भी आ गया है और एक बार फिर बिहार में पोस्टर वार शुरू हो गया है. राजधानी पटना में एक पोस्टर लगा है जिसमें सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को टाइगर बताया गया है. पोस्टर पर सीएम नीतीश कुमार की बड़ी सी तस्वीर लगाई गई है. साथ में एक बाघ (टाइगर) की भी तस्वीर लगाई गई है और लिखा गया है 'टाइगर जिंदा है'.
यह पोस्टर पटना के कोतवाली थाने के पास लगा है. पोस्टर पर लगाने वाले का नाम सोना सिंह लिखा गया है. सवाल उठ रहा है कि इस पोस्टर को लगाकर किसे मैसेज देने की कोशिश की जा रही है? बता दें लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से नीतीश कुमार एनडीए में किंग मेकर की भूमिका में हैं. बीजेपी और जेडीयू दोनों पार्टियों को इस बार के लोकसभा चुनाव में 12-12 सीटें आईं हैं. जेडीयू ने 16 और बीजेपी ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था. सबसे अधिक नुकसान बीजेपी का हुआ है.
#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर और 'टाइगर जिंदा है' के नारे के साथ पोस्टर लगाए गए हैं। pic.twitter.com/DSSaj6iHvQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2024
दो नेताओं के पलटने की चर्चा से गरमाई सियासत
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी सरकार बनाने के लिए एनडीए को अपना समर्थन कर चुकी है. इस बीच इस बात पर सियासत गर्म है कि कहीं नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ना पलट जाएं. इसके पीछे वजह है कि एनडीए में सबसे बड़ा दल बीजेपी है लेकिन उसके बाद टीडीपी और जेडीयू का नंबर आता है. ऐसे में चर्चा है कि कहीं ये दोनों नेता एनडीए से बाहर ना हो जाएं. ऐसा हुआ तो बीजेपी को सरकार बनाने में मुश्किल हो सकती है.
हालांकि नीतीश कुमार की पार्टी पहले ही कह चुकी है कि बिना किसी शर्त के वो एनडीए में है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी ने इस बार बिहार में 12 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी का बड़ा खुलासा, बताया NDA को कम सीटें क्यों मिलीं, कौन सा मंत्रालय चाह रहे?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
