पटना: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने गुरुवार को बड़ी मांग की है. विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले नेता ने कहा है कि अब समय आ गया है कि देश में एनआरसी कानून लाई जाए. बीजेपी नेता ने कहा, " देश की सामाजिक समरसता को बिगाड़ने के लिए जो माहौल बनाया गया है, दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई घटना के बाद वो गलत है. क्या ये सच नहीं है कि ये वही लोग हैं जिन्होंने एक समय पर सीएए के नाम पर देश में विरोध का झंडा उठाने का काम किया था."


राम जन्मभूमि के नाम पर करते थे विरोध 


केंद्रीय मंत्री ने कहा, " ये लोग इससे पहले राम जन्मभूमि के नाम पर ये विरोध करते थे. कभी ये शरिया कानून लाना चाहते हैं. कभी हिजाब आंदोलन करना चाहते हैं. यही लोग रामनवमी के जुलूस में पत्थर फेंकते हैं, तलवार उठाते हैं और एसपी पर गोली चलाते हैं. इन सब के बावजूद टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग इनके समर्थन में खड़े होते हैं. उत्तर प्रदेश में कभी मुर्तजा के रूप में ये समूह मुख्यमंत्री के मंदिरों पर हमला करता है, सर्जिल इमाम भारत को तोड़ने की बात कर सकता है."


वोट के सौदागर कर रहे साजिश


बीजेपी नेता ने कहा, " जहांगीरपुरी इशू के बाद सबसे जरूरी है कि देश के अंदर एनआरसी कानून लाई जाए. कानून लाकर ऐसी व्यवस्था की जाए कि हर नागरिक की अपनी एक पहचान पत्र हो, जैसा कि अन्य देशों में है. इस कार्य के लिए एक माहौल बने, देश में बहस भी हो, नहीं तो आने वाले दिन में ये लोग भारत की सनातन सामाजिक समरसता को तोड़ देंगे. ये एक साजिश है. वोट के सौदागर इस काम को अंजाम दे रहे हैं."


बता दें कि पहले भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए एक खास समुदाय के लोगों पर हमला बोला था. इस दौरान उन्होंने धार्मिक जुलूस पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वालों पर भी हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि धार्मिक जुलूस भारत में नहीं तो क्या यह बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान या अन्य देशों में निकलेगा?


यह भी पढ़ें -


Bihar News: 'धर्म के आधार पर चलाया जाता है बुलडोजर', जहांगीरपुरी में हुई कार्रवाई पर भड़के तेजस्वी, पढ़ें क्या कहा


Bihar Politics: भूमिहार वोटरों की नाराजगी से 'सहमी' BJP! सुशील मोदी ने कहा- मंथन कर कारण जरूर तलाशेगा NDA