पटना: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सभी दल रणनीति बनाने को लेकर मंथन में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही जीत को लेकर सभी दल दावे भी कर रहे हैं. वहीं, टाइम्स नाउ ईटीजी (Times Now ETG Survey) ने लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर सर्वे किया है. इसमें बिहार की सीटों को लेकर संभावित परिणाम बताया गया है. इस परिणाम में महागठबंधन को कुछ ज्यादा बढ़त नहीं दिख रहा है. इसके साथ ही एनडीए को कुछ सीटों पर नुकसान होते दिखा रहा है. वहीं, इसके अलावे अन्य को कोई भी सीट नहीं मिला है.


महागठबंधन को दो से तीन मिल सकता है- टाइम्स नाउ ईटीजी सर्वे


टाइम्स नाउ के सर्वे के अनुसार में बिहार में एनडीए को 36 से 38 सीट मिल सकती है. इसके साथ ही महागठबंधन को दो से तीन मिल सकता है और अन्य को किसी भी सीट पर जीत मिलती नहीं दिख रही है. वहीं, दो बड़े गठबंधन एनडीए और 'इंडिया' के बीच महामुकाबले में अब कुछ महीने बाकी हैं. बता दें कि जनवरी में जेडीयू पाला बदलते हुए एनडीए में शामिल हो गई. पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से एनडीए ने 39 सीटों पर कब्जा जमाया था. महागठबंधन में शामिल कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर विजय मिली थी, जबकि आरजेडी का खाता भी नहीं खुला था.


आरजेडी को नहीं मिली थी कोई सीट


40 लोकसभा सीट वाले बिहार में 2019 में भारतीय जनता पार्टी को 17 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं. नीतीश कुमार की जनता दल को 16 सीटें मिली थीं. लोक जनशक्ति पार्टी को 6 और कांग्रेस को एक सीट मिली थी. ऐसे में जब तक नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ थे. तब तक बिहार में विपक्ष मतबूत स्थिति में था. 


ये भी पढ़ें: Bihar MLC Elections: बीजेपी ने बिहार MLC कैंडिडेट के नामों का किया एलान, लिस्ट में पूर्व मंत्री का भी नाम शामिल