(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Patna School Timing: पटना में स्कूल की बदली टाइमिंग, रिकॉर्ड तोड़ गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला
Patna School Timing: नया आदेश 27 अप्रैल यानि बुधवार से लागू होगा. इस संबंध में पटना डीएम ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से जिला प्रशासन ने सरकारी व गैर सरकारी सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करने का निर्णय लिया है. सोमवार को पटना डीएम चन्द्रशेखर सिंह (Patna DM) की ओर से ये आदेश जारी किया गया है कि जिले के सभी विद्यालयों में सुबह 10:45 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा.
भीषण गर्मी के कारण लिया फैसला
पटना डीएम ने ये आदेश दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत जिले में अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के मद्देनजर दिया है. प्रशासन की ओर से लागू प्रतिबंध प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित जिले के सभी विद्यालयों पर लागू होगा.
27 अप्रैल से लागू होगा आदेश
बता दें कि ये आदेश 27 अप्रैल यानि बुधवार से लागू होगा. डीएम ने इसी आदेश के अनुसार विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करने का आदेश दिया है. डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस सहित सभी अनुमंडल दंडाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को उपर्युक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
पटना डीएम ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. बता दें कि पटना में इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है. पिछले तीन दिनों से लगातार पटना सहित पूरे बिहार का तापमान बढ़ता जा रहा है. सोमवार को पटना में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. उसके साथ लू और उष्ण लहर की स्थिति बनी रही, जिस कारण लोग परेशान दिखे.
यह भी पढ़ें -
Watch: सुसाइड कर रही पत्नी को बचाने में झुलसा पति, फिर भी नहीं मानी हार, गोद में लेकर पहुंचा अस्पताल