पटना: कार में आग लगने की घटना के बाद सुर्खियों में आए बख्तियारपुर अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद के खिलाफ रेप का केस दर्ज हुआ है. केस अधिकारी की कथित गर्लफ्रेंड ने दर्ज कराया है. मामले में युवती ने अधिकारी पर कई बड़े आरोप भी लगाए हैं. बेतिया की रहने वाली युवती ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि रघुवीर प्रसाद जब बेतिया में अंचलाधिकारी थे, तभी दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थी. इसी दौरान पहले तो सीओ ने झांसा देकर पिता का रिश्ता कायम किया और बाद में नजदीकियां बढ़ाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया.


बंद कमरे में किया यौन शोषण


युवती ने आवेदन में बताया कि सीओ ने बंद कमरे में मांग में सिंदूर डाल कर शादी की और बाद में सबको बताने की बात कही. उसने इस बात का विरोध किया, लेकिन सीओ ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे चुप करा दिया. युवती की मानें तो सीओ पिछले चार सालों से शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित पति बनकर शारीरिक संबंध बनाता रहा है.


Bihar Politics: बिहार में बीजेपी और जेडीयू में ‘तकरार’, संजय जायसवाल बोले- हम हरगिज नहीं चाहते CM आवास…


युवती ने पुलिस को बताया है कि पिछले 15 जनवरी को सीओ रघुवीर प्रसाद ने उसे फोन कर बेतिया से बख्तियारपुर बुलाया और उसके साथ खरीदारी के लिए मॉल गया. इसके साक्ष्य उसके मोबाइल में थे, लेकिन अधिकारी ने सबूत उससे छीन लिया. ऐसे में उसने उनकी गाड़ी में आग लगा दी. 


वायरल वीडियो ने खोल दी सच्चाई 


गौरतलब है कि 15 जनवरी को बख्तियारपुर सीओ की गाड़ी में बीच बाजार में अचानक आग लग गई थी. शुरू में गाड़ी जलने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई थी, लेकिन जब पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने गाड़ी जलने की जांच का आदेश दिया तब सीओ ने बख्तियारपुर पुलिस को दिए बयान में बेतिया की युवती के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने और गाड़ी जलाने का आरोप लगाया था. इधर, घटना की वीडियो सामने आया था, जिसमें गाड़ी जलाने युवती सीओ को कभी अपना प्रेमी और कभी पति बता रही थी.


यह भी पढ़ें -


Patna News: पटना साहिब के मुख्य ग्रंथी की मौत, खुद के कृपाण से गर्दन पर किया था वार, PMCH में चल रहा था इलाज


Job Alert: बिहार में कॉन्स्टेबल के पदों पर अप्लाई करने की कल है लास्ट डेट, 50 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें डिटेल्स