Tirhut Bypoll Result: तिरहुत स्नातक उपचुनाव की मतगणना आज, JDU-RJD के प्रत्याशियों पर नजर, PK बिगाड़ेंगे खेल?
Tirhut Graduate By Election Result: तिरहुत सीट पर पांच दिसंबर को वोटिंग हुई थी. मतगणना के लिए 20 टेबल बनाए गए हैं. मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज परिसर में काउंटिंग होनी है.
Tirhut Graduate By Election Result: बिहार विधान परिषद की स्नातक सीट तिरहुत के वोटों की गिनती आज (सोमवार) सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली है. इस सीट पर 18 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला आज होने वाला है. मतगणना के लिए मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज परिसर में तैयारी पूरी कर ली गई है. मतगणना के लिए 20 टेबल बनाए गए हैं. मतगणना केंद्र पर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.
5 दिसंबर को तिरहुत सीट के लिए वोटिंग हुई थी. वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो वैशाली में 49.62, सीतामढ़ी में 49.45, शिवहर में 55.55 और मुजफ्फरपुर में 41.57 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल मिलाकर टोटल 48.38 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
जेडीयू और आरजेडी के बीच मुकाबला
तिरहुत सीट पर एनडीए की तरफ से चुनाव लड़ रहे जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा और आरजेडी के गोपी किशन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. जन सुराज पार्टी ने इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. पूर्व एमएलसी रहे राजकुमार सिंह के बेट डॉ. विनायक गौतम प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से चुनावी मैदान में हैं.
एलजेपी रामविलास से इस्तीफा देकर राकेश रोशन भी मैदान में उतरे थे. इस सीट पर कुल 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होना है जिसमें जेडीयू, आरजेडी, एलजेपीआर और जनसुराज मुख्य रूप से है. इसके अलावा प्रणय कुमार, संजय कुमार झा, अरविंद कुमार विभात, ऋषि कुमार अग्रवाल, संजना भारती, संजीव कुमार, अरुण कुमार जैन, राजेश कुमार रोशन, वंशीधर व्रजवाशी,मनोज कुमार वत्स, एहतेशामुल हसन रहमानी, संजीव भूषण, रिंकु कुमारी और भूषण महतो भी मैदान में हैं.
तिरहुत सीट पर क्यों हुआ उपचुनाव?
दरअसल, जेडीयू के एमएलसी दिवेश चंद्र ठाकुर के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद तिरहुत सीट खाली हो गई थी. जिसकी वजह से इस सीट पर उपचुनाव करवाया गया. पिछले 2 दशक से इस सीट पर जेडीयू का कब्जा रहा है. बता दें कि इस सीट पर वोटों की गिनती प्रत्याशियों की मिली वरीयता के आधार पर की जाएगी. वोटरों ने हर प्रत्याशी को 1, 2, 3 सहित जितने भी प्रत्याशी हैं उनके नाम के सामने वरीयता क्रम में वोट दिया है.
यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार ने गोपालगंज में किया डेयरी प्लांट का शिलान्यास, एक लाख लीटर दूध का हर दिन होगा उत्पादन