Tirhut Graduates Election: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के होने वाले उप चुनाव के पूर्व जन सुराज को बड़ा झटका लगा है. पार्टी से नाराज सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने आज (30 नवंबर) मुजफ्फरपुर में प्रशांत किशोर का पुतला दहन कर विरोध किया है. विरोध प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो सबको गुमराह कर रहे हैं और पार्टी के कार्यकर्ताओं से उनका बर्ताव अच्छा नहीं है. इस कारण सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने आज जन सुराज से अपना इस्तीफा देकर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आने वाले चुनाव में उसका खामियाजा उन्हें भुगताना पड़ेगा.
आक्रोशित नेताओं ने क्या कहा?
वहीं, जन सुराज के पूर्व नेता जावेद गुड्डू ने कहा कि प्रशांत किशोर का बर्ताव अच्छा नहीं रहता है. यही नहीं बल्कि जब भी कोई कार्यकर्ता अपनी बात को रखने की कोशिश करता है तो उनको ठीक से सुना नहीं जाता है और दरकिनार करते हुए गलत बर्ताव किया जाता है. इस कार्य से पार्टी के क्षुब्ध लोगों ने अपना नाता जन सुराज से तोड़ लिया है और प्रशांत किशोर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज इसलिए हम सब मिल कर प्रशांत किशोर का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रशांत किशोर ने चुनाव प्रचार को लेकर अभियान किया तेज
दअरसल, तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव में इस बार जन सुराज ने अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. इसको लेकर खुद प्रशांत किशोर लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. वहीं, प्रशांत किशोर ने इस चुनाव को लेकर प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. प्रचार के दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि हम 2 वर्ष से पैदल चल रहे हैं, जितने भी शिक्षक हमसे मिले हैं, उसने अपनी गुहार यही लगाई है कि 10 वर्ष में अगर सबसे ज्यादा किसी ने शिक्षकों को सताया है तो वह नीतीश कुमार की सरकार है.
ये भी पढ़ें: Katihar News: कटिहार में जमीन विवाद में भड़की हिंसा की आग, गोलीबारी में एक की मौत