Ramnavami Violence: 'भाईचारे की भावना बंगाल के लोगों से सीखने की जरूरत' सांप्रदायिक हिंसा पर 'बिहारी बाबू' का मरहम
Shatrughan Sinha Statement: सांसद शत्रुघ्न सिन्हा इन दिनों लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. वहीं, रामनवमी के मौके पर हुई घटना को लेकर उन्होंने बयान दिया.
पटना: पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में काजीपाडा इलाके में रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान हुई हिंसक घटना पूरे देश के सुर्खियों में है. वहीं, इसको लेकर 'बिहारी बाबू' कह जाने वाले टीएमसी (TMC) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने कहा कि बंगाल के सभी लोग मिल जुलकर सभी त्योहार मनाते हैं. भाईचारे की भावना बंगाल के लोगों से सीखने की जरूरत है. हिंसा के सवाल पर उन्होंने कहा कि बड़ा चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. गोदी मीडिया का इसमें योगदान है.
छिटपुट घटना पर चिंता की बात नहीं है- शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बंगाल के कई कार्यक्रम में शामिल हो चुका हूं लेकिन कोई घटना नहीं हुई है. छिटपुट घटना पर चिंता की बात नहीं है. उनके लिए प्रार्थना की जरूरत है कि उन्हें शांति मिले. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. वहीं, प्रशासन की चूक पर उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी पर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं. बंगाल प्रशासन पर पूरा भरोसा है. बंगाल सरकार की प्रशासनिक गतिविधियों को लेकर तारीफ होनी चाहिए. बंगाल सरकार लोगों की समस्या को खत्म करना चाहती है. इसकी तारीफ करनी चाहिए.
हावड़ा में हुई थी घटना
बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में बृहस्पतिवार की शाम रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो समूहों के बीच हिंसा हो गयी थी. घटना तब हुई, जब शोभायात्रा काजीपाड़ा इलाके से गुजर रही थी. हिंसा के दौरान कई दुकानों और ऑटो-रिक्शा में तोड़फोड़ की गई, जबकि कुछ पुलिस वाहनों सहित कई कार में आग लगा दी गई. आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाडिय़ों का इस्तेमाल किया गया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल का इस्तेमाल किया.