Bihar News: बिहार में सीएम नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी पर तमाम राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में अभिनेता व टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार के बारे में व्यक्तिगत कुछ नहीं बोलूंगा, बस इतना ही कहूंगा कि जो लोग कह रहे पलटूराम तो सही मायने में पलटूराम कौन है जो कहते थे कि कुछ भी हो जाए लेकिन उनको वापिस नहीं लेंगे. गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए टीएमसी सांसद ने कहा कि उन्होंने कहा था कि हमेशा के लिए दरवाजे बंद हो चुके है नीतीश कुमार के लिए. 


लेकिन अचानक ऐसी क्या मजबूरी थी या वोट बैंक का ध्यान रखना था. क्या लगा कि अयोध्या का इम्पैक्ट 2-4 दिन के बाद थोड़ा खत्म होने लगा है तो चुनाव में अपनी ओर ध्यान खींचने के लिए ऐसा किया.


‘सबसे ज्यादा सहानुभूति तेजस्वी यादव को मिली’


टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि इस पूरे हालात में सबसे ज्यादा सहानुभूति तेजस्वी यादव को मिली है. जब उन्हें सीएम बनाने का वक्त आया तो आप (नीतीश कुमार) दूसरी तरफ चले गए.'' कुछ लोगों के लिए यह यू-टर्न लेना प्रतीत हो सकता है, लेकिन दूसरों के लिए, यह एक राजनीतिक साजिश के रूप में प्रकट हो सकता है। इस स्थिति में, यदि राजद और कांग्रेस आक्रामक रूप से प्रचार करते हैं, तो उन्हें (लोकसभा चुनाव में) फायदा होगा. इस सब में प्रार्थना करता हूं कि नुकसान बिहार की जनता का ना हो जाए.



शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर कसा तंज


बीजेपी पर तंज कसते हुए टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से चुनाव की घड़ी से पहले आपने मकसद और स्वार्थ के लिए आपने पलटी मारी है या पलटी मारने वाले को स्वीकारा है ये आपके लिए एक राजनीतिक चाल हो सकती है, ये राजनीतिक षडयंत्र हो सकता है इस सब में मैं प्रार्थना करता हूं कि बिहार का नुकसान ना हो. 


यह भी पढ़ें:लैंड फॉर जॉब केस में बढ़ी लालू फैमिली की मुश्किल, आज तेजस्वी यादव का होगा ED के सवालों से सामना