जमुई: बिहार के जमुई जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र स्थित एक घर में शराब को लेकर छापेमारी करने पहुंची पुलिस को महिला के अजीबोगरीब व्यवहार का सामना करना पड़ा. देसी शराब का कारोबार कर रही महिला ने पुलिस को देख त्रिशूल और तलवार निकाल लिया और मां दुर्गा के समान उसे पुलिस पर भांजने लगी. ये देख पुलिस दंग रह गई और महिला को ऐसा करने से रोकने लगी.


वीडियो तेजी से हो रहा वायरल


अब महिला के इस विकराल रूप का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए लछुआड़ थाना अध्यक्ष ने बताया कि उक्त महिला की गिरफ्तारी 10 लीटर शराब के साथ की गई है. हालांकि, महिला को गिरफ्तार करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.  


Bihar Crime: पटना में RJD नेता को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, मैरिज हॉल से निकलने के बाद की फायरिंग


गौरतलब है कि शराबबंदी कानून लागू होने की वजह से शराब के खिलाफ बिहार सरकार काफी सख्त है. अवैध शराब के धंधे का खुलासा करने के लिए पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है. हालांकि, इस दौरान उन्हें कई मुश्किलों का समना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को छापेमारी के दौरान लछुआड़ में एक महिला ने पुलिस को देख घर से तलवार व त्रिशूल निकालकर भांजना शुरू कर दिया. पूछने पर कहा कि उनपर देवी देवता की आत्मा आती है. 


महिला ने पुलिस को हड़काया


वायरल वीडियो में त्रिशूल दिखाते हुए महिला कह रही है, " सरकार क्या हमको नौकरी दी है? हमारा पति बाहर में रहता है, हम चोरी करें. हमारी बेटी जवान है, हम घर में बच्चों का कैसे पालन-पोषण करेंगे." वहीं, थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार महिला लछुआड़ की है, जिसकी पहचान लछुआड़ थाना के लछुआड़ गांव निवासी सुनीता देवी पति सोमर चौधरी के रूप में की गई है. महिला को 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ थाना के अवर निरीक्षक अरविंद कुमार एवं महिला कांस्टेबल के सहयोग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 


यह भी पढ़ें -


Bihar News: पप्पू यादव रिटर्न! कोरोना संक्रमण के बीच ‘देवदूत’ बनकर NMCH पहुंचे, कहा- मैं पप्पू यादव हूं, जरूरत पड़े तो कॉल करें


Patna News: बाइक नहीं रोकने पर पुलिस ने युवक को मारा, जख्मी होने के बाद बेकाबू हुए लोग, पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा